प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। पीएम मोदी के लिए उनकी मां किसी ईश्वर से कम नहीं थीं। इस साल हीराबेन ने अपना 100वां जन्मदिन मनाया था। इस दौरान, उन्होंने पीएम मोदी से कहा था काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से। वही प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन मोदी के देहांत पर हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शोक जताया है।
पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन को लेकर कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर दुख प्रकट किया है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है- ईश्वर प्रधानमंत्री जी को इस कठिन समय में धैर्य और शांति दे, ओम शांति। बता दें 100 साल की उम्र में हीराबेन मोदी ने इस दुनिया को अलविदा कहा है।
Kangana Ranaut
अर्चना गौतम ने इस कंटेस्टेंट की मर्दानगी पर उठाए सवाल, कहा- ‘तू कभी बाप नहीं बन सकता’
कंगना रनौत आखिरी बार फिल्म ‘धाकड़’ में नजर आई थीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं किया था।’धाकड़’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। कंगना रनौत जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) में नजर आएंगी। इस फिल्म में कंगना बतौर एक्ट्रेस और डायरेक्टर काम कर रही हैं। फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कगंना देश की पूर्व प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी का रोल प्ले कर रही हैं।