Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeNationalहुलिया बदलने में माहिर, बदलता रहता है लोकेशन, इस मोस्टवांटेड का पता...

हुलिया बदलने में माहिर, बदलता रहता है लोकेशन, इस मोस्टवांटेड का पता बताया तो..


हाइलाइट्स

फुलगुनी पंचायत के मुखिया की हत्या में फरार शूटर की तलाश, एसटीएफ ने बढ़ायी दबिश
एसटीएफ और एसआइटी को हर बार चकमा देकर फरार हो जा रहा सद्दाम, शरण देनेवाले की तलाश
गोपालगंज के मांझा, थावे, नगर थाना समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपराधिक वारदात को दिया है अंजाम

रिपोर्ट- गोविंद कुमार

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में चर्चित मुखिया मोहम्मद कुरैश की गोली मारकर हत्या किये जाने के बाद चर्चा में आये सीवान के बड़हरिया का कुख्यात शूटर सद्दाम को जिंदा या मुर्दा लानेवाले को पुलिस दो लाख रुपये का इनाम देगी. बिहार पुलिस ने कुख्यात सद्दाम पर इनाम की राशि घोषित करते हुए चारों तरफ से दबिश बढ़ानी शुरू कर दी है. कुख्यात सद्दाम की तस्वीर जारी की गयी है. साथ ही लोगों से दिखने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की गयी है.

वहीं, गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा गठित एसआइटी और एसटीएफ ने सद्दाम की गिरफ्तारी के लिए सीवान के अलावा यूपी और दिल्ली के ठिकानों पर छापेमारी कर दबिश बढ़ानी शुरू कर दी है. सद्दाम के पास एकमात्र सरेंडर करने का विकल्प बचा हुआ है, क्योंकि पुलिस उसके घर की कुर्की की कार्रवाई तक कर चुकी है. वहीं, कुख्यात को संरक्षण और शरण देनेवाले लोगों को भी पुलिस ने चिह्नित कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

हुलिया बदलने में माहिर, बदलता रहा लोकेशन

कुख्यात सद्दाम को गिरफ्तार करने में गोपालगंज और सीवान जिला की पुलिस टीम कई बार चूक गयी. सद्दाम खुद का हुलिया बदलने में माहिर है. लंबे बाल, तो कभी दाढ़ी बढ़ाकर निकलता है. एक जगह से दूसरी जगह पर लोकेशन 24 घंटे में बदल लेता है. मोबाइल भी साधारण रखता है. यही वजह है कि हर बार छापेमारी में पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो जाता है. वहीं, अब कयास लगाया जा रहा है कि गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात की टीम सद्दाम को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी और उसे सलाखों में डाल देगी.

बड़हरिया में दर्जनभर से अधिक केसों में वांछित

कुख्यात सद्दाम पर गोपालगंज में मुखिया की हत्या के अलावा बड़हरिया में भी कई अपराध के मामले दर्ज हैं. उसकी बड़हरिया पुलिस को भी बेसब्री से तलाश है. बड़हरिया में हुए लगभग दर्जनभर रंगदारी मांगने के मामले तथा लगभग आधा दर्जन गोली कांड के मामले में कुख्यात सद्दाम बड़हरिया पुलिस की डायरी में भी वांछित चल रहा है. बड़हरिया में मोहन गुप्ता पर गोली कांड के साथ ही धर्मनाथ सिंह के प्रतिष्ठान पर गोली कांड सहित कई मामलों में सद्दाम वांछित चल रहा है.

9 फरवरी को गोली मारकर हुई थी मुखिया की हत्या

मोहम्मद कुरैश फुलगुनी पंचायत के मुखिया थे. बीते नौ फरवरी को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में बसपा नेता रहे नेयाज अहमद को जेल भेजा है. थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास हुई मुखिया की दिनदहाड़े हत्या में सीवान के बड़हरिया का रहनेवाले शूटर सद्दाम का नाम आया था. कुख्यात शूटर सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कई आपराधिक कांडों का खुलासा कर सकती है.

Tags: Bihar News, Gopalganj news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments