
[ad_1]
पानीपत. हरियाणा के पानीपत में पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन की टीम ने गांव नारा के पास पिकअप गाड़ी सवार दिल्ली के अंडा व्यापारी व उसके ड्राइवर से गन पॉइंट पर 1.85 लाख रुपये की लूट करने वाले गिरोह के मास्टर मांइड सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अतुल पुत्र रोशन लाल निवासी वार्ड नंबर 9 सफीदों, भारत पुत्र इंद्र सिंह निवासी वार्ड नंबर 8 सफीदों, नीतीश पुत्र शिवकुमार निवासी सिंघाना सफीदों व मोहित पुत्र प्रीतम निवासी वाल्मिकी मोहल्ला सफीदों जीन्द के रूप में हुई.
डीएसपी हेड क्वार्टर धर्मवीर खर्ब ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने की बात मान ली है. आरोपियों से प्रारंम्भिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि हेचरी मालिक का बेटा अतुल गिरोह का मास्टर माइंड है. पूछताछ में बताया आरोपी अतुल करीब 1 महिना पहले अपने ट्यूशन टीचर की आई 20 कार ले गया था. कार का एक्सीडेंट हो गया था. ठीक करवाने के लिए ट्यूशन टीचर ने पैसों की बात कही तो अतुल ने घर वालों से पैसे ना मांगकर साथी आरोपी भारत के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई.
आरोपी भारत ने उसको अपने साथी आरोपी मोहित, शुभम निवासी सफीदों, नीतीश निवासी सिंघाना जीन्द व सोनू निवासी अरढ़ाना करनाल से मिलवाया. सभी आरोपियों ने मिलकर लूट करने की योजना बनाई. आरोपी अतुल ने हेचरी पर अंडे लेने के लिए दिल्ली से आने वाली पिकअप गाड़ी को चिन्हित किया.
आपके शहर से (पानीपत)
आरोपी अतुल ने 5 मई को गाड़ी के आने बारे साथी आरोपियों को सूचना दी. आरोपी शुभम ने योजना अनुसार गांव छोटा नारा के पास गौशाला की एम्बुलेंस पिकअप गाड़ी के आगे अड़ा दी और साथी आरोपी नीतीश, मोहित व सोनू पिकअप गाड़ी चालक व परिचालक से एक मोबाइल फोन व 1.85 लाख रूपए छीनकर बाइक से फरार हो गए थे. उन्होंने ने बताया कि चारों आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
डीएसपी हेड क्वार्टर धर्मवीर खर्ब ने बताया कि सोमवार को सीआईए वन की टीम गश्त के दौरान अंसध रोड पर मौजूद थी. टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के 4 युवक एक बाइक लेकर नारा से मतलौडा बाइपास पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े है. पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर चारों आरोपियों को काबू कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर 3 दिन पहले गांव छोटा नारा के पास एक पिकअप चालक व परिचालक से 1.85 लाख रुपये की बात मानी है. इस संबंध में थाना मतलौडा में मुकदमा दर्ज है.
नूरआमिन पुत्र मोहम्मद निवासी जेजे कॉलोनी बवाना दिल्ली ने शिकायत देकर बताया था कि वह 5 मई को गाड़ी के ड्राइवर शाहआलम के साथ अपनी दिल्ली नंबर पिकअप गाड़ी में दिल्ली से सफीदों रोशन लेयर फार्म पर अंडे लेने जा रहे थे. सुबह करीब 11 बजे जब वह पानीपत सफीदों रोड पर गांव छोटा नारा के पास पहुंचे तो गौशाला की एंम्बुलेंस का ड्राइवर सड़क पर गाड़ी को बेक कर रहा था. इस पर उन्हें गाड़ी रोकनी पड़ी. इसी दौरान अलग अलग तीन बाइक पर 4 अज्ञात युवक आए, जिनमें से तीन लड़कों ने मुंह पर कपड़ा लपेटा हुआ था.
अंडे वालों को कैसे लूटा
आरोपियों ने उनकी गाड़ी को घेर कर दोनों को नीचे उतार लिया. गाड़ी की चाबी निकालकर तलाशी लेने लगे। उसने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी और पिस्तौल पॉइंट पर एक मोबाइल फोन व गाड़ी के अंदर रखे कैश से भरे बैग को लेकर फरार हो गए. बैग में 1.85 लाख रुपये कैश व अन्य जरूरी कागजात थे. पीड़ित नूरआमिन की शिकायत पर थाना मतलौडा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana News Today, Haryana police, Panipat News Today
FIRST PUBLISHED : May 10, 2023, 09:24 IST
[ad_2]
Source link