Home Life Style हेयरफॉल से पतले हो गए हैं बाल तो इन पत्तियों का करें इस्तेमाल, झट से दूर होगी समस्या

हेयरफॉल से पतले हो गए हैं बाल तो इन पत्तियों का करें इस्तेमाल, झट से दूर होगी समस्या

0
हेयरफॉल से पतले हो गए हैं बाल तो इन पत्तियों का करें इस्तेमाल, झट से दूर होगी समस्या

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

इन दिनों ज्यादातर महिलाएं अपने झड़ते बालों की वजह से परेशान हैं। लगातर हो रहे हेयरफॉल के कारण बाल काफी ज्यादा पतले हो जाते हैं। इस समस्या से निपटने का सबसे बेस्ट तरीका है कि आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल करें। इस समस्या में मोरिंगा की पत्तियां काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती हैं। ये एक नेचुरल रेमेडी है, जिसका इस्तेमाल बालों पर सदियों से किया जा रहा है। इन पत्तियों में विटामिन और मिनरल्स की अच्छी मात्रा होती है, जो हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं। 

मोरिंगा की पत्तियां एंटिऑक्सिडेंट से भरपूर होती हैं, जो फॉलिकल्स का बचाव करती हैं और डैमेज होने से रोकती हैं। आप मोरिंगा की पत्तियों को कई तरह से यूज कर सकते हैं। हेयरफॉल से निपटने के लिए आप इसे 2 तरीके से यूज कर सकते हैं। यहां जानिए-

यूं करें मोरिंगा पत्तियों का इस्तेमाल 

1) बनाएं हेयर मास्क 

झड़ते बालों के लिए आप मोरिंगा की पत्तियों का हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मास्क को बनाने के लिए पत्तियों को अच्छी तरह से पीस लें और पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में नारियल का तेल मिक्स करें। अब इस पेस्ट को बाल और स्कैल्प पर लगाएं। इसे कम से कम 30 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर बालों को धो लें। 

2) मोरिंगा तेल करें यूज

बालों पर मोरिंग इस्तेमाल करने का एक तरीका ये भी है कि आप इसके तेल का इस्तेमाल करें। अगर फटाफट हेयरफॉल से निपटना है तो आप मोरिंगा तेल यूज कर सकते हैं। इस तेल को आप घर पर ही बना सकते हैं। इसका तेल बनाने के लिए नारियल के तेल में मोरिंगा पाउडर मिलाएं और इसे गर्म करें। जब ये पिघल जाए तो इस तेल को अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं। कुछ देर के लिए मसाज करें और रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अगली सुबह अपने बालों को धोएं। 

हेयर फॉल से हैं परेशान? तो जानिए किन वजहों से झड़ने लगते हैं बाल

[ad_2]

Source link