Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeNationalहेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर मोदी सरकार का जोर, 9 वर्षों में दोगुनी हुई...

हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर मोदी सरकार का जोर, 9 वर्षों में दोगुनी हुई मेडिल कॉलेजों की संख्या, मेडिकल सीटें 1 लाख से ज्यादा


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार देश की स्वास्थ्य सुविधाओं पर लगातार जोर दे रही है. इसके लिए तमाम योजनाओं के साथ-साथ हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी तेजी से काम हो रहा है. इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2014 से लेकर अब तक देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी हो गई है और अब सरकार देश के हर जिले में एक क्रिटिकल यूनिट ला रही है. वहीं एमबीबीएस सीट की बढ़ोतरी पर उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में एमबीबीएस की सीट एक लाख सात हजार हो गई है.

हाल ही में उत्तर पूर्वी इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य और चिकित्सा विज्ञान संस्थान में एक क्षेत्रीय कैंसर सेंटर का उद्घाटन करते हुए मनसुख मांडविया ने कहा कि देश में MBBS सीटों की संख्या 2014 में 50 हजार थी और अब 1,07,000 हो गई है. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने नए स्नातक मेडिकल कॉलेज, एक नर्सिंग कॉलेज की एक नई बिल्डिंग, 8 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और अन्य सुविधाओं का भी उद्घाटन किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश में कुल 1 लाख 70 हजार स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र बनाए गए हैं. कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए मनसुख मांडविया ने कहा, ‘हम देश के हर जिले में एक क्रिटिकल केयर यूनिट भी बना रहे हैं.’उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘पिछले नौ वर्षों में देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी हो गई है. पूरे भारत में कुल 1,70,000 स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्र बनाए गए हैं. हम देश के हर जिले में एक गहन चिकित्सा इकाई भी बना रहे हैं.’उन्होंने एनईआईजीआरआईएचएमएस में 150 बिस्तरों वाले गहन चिकित्सा खंड की आधारशिला भी रखी.

Tags: Modi government, Narendra modi, PM Modi



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments