Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetहेल्थ और फिटनेस का ख्याल रखेगी Noise की नई वॉच, कम कीमत...

हेल्थ और फिटनेस का ख्याल रखेगी Noise की नई वॉच, कम कीमत में ब्लूटूथ कॉलिंग भी


ऐप पर पढ़ें

नॉइज (Noise) ने अपने वियरेबल्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नई स्मार्टवॉच- Noise Colorfit Ultra 3 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की यह लेटेस्ट स्मार्टवॉच पिछले साल लॉन्च हुई कलरफिट अल्ट्रा 2 की सक्सेसर है। नई वॉच में कंपनी AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। इसके अलावा इसमें आपको हार्ट रेट और SpO2 सेंसर भी मिलेगा। वॉच क्लासिक डार्क ब्राउन, क्लासिक ब्लैक और क्लासिक टैन ब्राउन लेदर स्ट्रैप में आती है। इसकी कीमत 4,499 रुपये है। वॉच की सेल 2 मई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे आप अमेजन इंडिया से खरीद सकेंगे। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

नई वॉच में कंपनी 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले चार ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले वॉच फेस और 150 से ज्यादा नॉर्मल वॉच फेस के साथ आता है। मेटैलिक फिनिश वाली इस वॉच में कंपनी एक क्राउन भी दे रही है, जिसकी मदद से वॉच में दिए गए ऐप्स और मेन्यू को ब्राउज कर सकते हैं। यूजर्स की हेल्थ और फिटनेस के लिए भी इस वॉच में कई फीचर मौजूद हैं।

नॉइज की यह वॉच 24×7 हार्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर, फीमेल साइकिल ट्रैकर के साथ स्लीप ट्रैकर से भी लैस है। इसके अलावा इसमें आपको रनिंग, वॉकिंग और इनडोर रनिंग का ऑटो-ट्रैक फीचर भी मिलेगा। साथ ही इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं। वॉच में दी गई बैटरी भी जबर्दस्त है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज होने पर 7 दिन तक चल जाती है। 

रियलमी का पावरफुल फोन MRP से बेहद कम दाम में, फ्लिपकार्ट की बंपर सेल

ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ वॉच में दी गई बैटरी लाइफ घट कर 2 दिन की हो जाती है। वॉच में कंपनी वेदर अपडेट, कैल्कुलेटर, म्यूजिक कंट्रोल, रिमाइंडर्स और जेस्चर कंट्रोल भी ऑफर कर रही है। वॉच के साथ मिलने वाला स्ट्रैप जेट ब्लैक और ग्लॉसी सिल्वर मेटल स्ट्रैप में आता है। इसके अलावा इसमें आपको क्लासिक डार्क ब्राउन, क्लासिक ब्लैक और क्लासिक टैन ब्राउन लेदर स्ट्रैप का भी ऑप्शन मिलेगा।  



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments