Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeLife Styleहैंडबैग्स की हैं शौकीन तो इस तरह करें स्टाइल, हर लुक को...

हैंडबैग्स की हैं शौकीन तो इस तरह करें स्टाइल, हर लुक को बनाएंगी परफेक्‍ट


हाइलाइट्स

हमेशा अच्‍छी क्‍वालिटी का हैंड बैग यूज करें.
बैग के मेंटेनेंस पर ध्‍यान दें और साफ बैग ही लें.

How To Style Handbag: हैंडबैग्स महिलाओं की जरूरत के साथ साथ उनका स्टाइल स्टेटमेंट भी होता है. यही वजह है कि बाजारों में तरह तरह के बैग हर सीजन में मौजूद होते हैं. महिलाएं अपनी जरूरत और स्‍टाइल के मुताबिक इन्‍हें खरीदती हैं और अपने ड्रेस के साथ मैच बनाती हैं. लेकिन कई बार महंगे ब्रांडेड बैग भी पर्सनैलिटी को निखारने की बजाय लुक का खराब करने लगते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप हैंडबैग को कैरी करते वक्‍त कुछ बातों को ध्‍यान में रखें और उन्‍हें फॉलो करें.

हैंडबैग कैरी करते वक्‍त इन बातों का रखें ख्‍याल

अच्‍छी क्‍वालिटी का लें बैग
कई महिलाएं तरह तरह के बैग कैरी करना पसंद करती हैं. इस चक्‍कर में वे क्‍वालिटी के साथ समझौता कर लेती हैं. लेकिन आपको बता दें कि अगर आप दो या तीन ही बैग खरीदें लेकिन अच्‍छी क्‍वालिटी का हो तो ये आपके लुक को इन्‍हेंस करने का काम करती हैं.

इसे भी पढ़ें: विंटर में होंठों की नमी बरकरार रखने के लिए घर पर बनाएं लिप बाम, जानिए बनाने का आसान तरीका

बैग स्‍ट्रेप्‍स का रखें ख्‍याल
अगर आप बैग खरीद रही हैं तो इस बात का ध्‍यान दें कि उसके स्‍ट्रैप्‍स मजबूत हैं या नहीं. यही नहीं, अगर आप बड़ा बैग ले रही हैं तो यह सुनिश्चित करें के ये कंधों पर दर्द तो नहीं महसूस कराएगा. हमेशा अपने कंफर्ट को ध्‍यान में रखते हुए ही बैग चुनें.

क्‍लीन करना जरूरी
अगर आपका बैग साफ-सुथरा नहीं है तो ये डीसेंट लुक नहीं देगा. इससलिए जरूरी है कि आप हर कुछ दिनों में इसकी डीप क्‍लीनिंग करें. यह सुनिश्चित करें कि ये कहीं से फट तो नहीं रहा. यही नहीं, अगर लेदर बैग आप कैरी करती हैं तो उसे पॉलिश कराने को लेकर भी सतर्क रहें.

इसे भी पढ़ें : स्‍टाइलिश दिखने के लिए इन 5 नियमों को याद कर लें, हमेशा दिखेंगी परफेक्‍ट

मौसम के अनुसार लें बैग
आप मौसम के अनुसार अपने बैग को बदल सकती हैं. मसलन आप विंटर में बड़ा टोटो बैग कैरी करें जिसमें आप अधिक से अधिक सामान कैरी कर सकें. इसके अलावा बरसाती मौसम में लेदर बैग बिलकुल कैरी ना करें.

ट्रेंड करें चेक
आप अगर फैशन को फॉलो करती हैं तो बैग के ट्रेंड पर भी नजर रख सकती हैं. ऐसा करने से आप अपटूडेट लगेंगी.

रंगों का सही चुनाव
इन दिनों तरह तरह के रंग वाले बैग फैशन में हैं. इस तरह आप ट्रेंडी रंगों का चुनाव कर सकती हैं और स्‍टाइलिश दिख सकती हैं.

Tags: Fashion, Lifestyle



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments