Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeNationalहैदराबाद में किंडरगार्टन छात्र की मौत, होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने...

हैदराबाद में किंडरगार्टन छात्र की मौत, होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने की थी बेरहमी से पिटाई


हैदराबाद. हैदराबाद (Hyderabad) के एक निजी स्कूल में एक किंडरगार्टन छात्र की सोमवार को उस समय मौत हो गई, जब एक शिक्षक ने कथित तौर पर होमवर्क नहीं करने पर उसे बेरहमी से पीटा था. पुलिस ने बताया कि 5 वर्षीय हेमंत की पिटाई शनिवार को हुई थी. वह स्कूल में बेहोश हो गया था. इसके बाद उसे अस्‍पताल ले जाया गया था और जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसने दम तोड़ दिया. छात्र की मौत से पूरे शहर में शोक की लहर है और लोगों ने आरोपी टीचर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस अधिकारी ने बताया है कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है. उन्‍होंने कहा कि इस संबंध में स्‍कूल के अन्‍य टीचर्स, स्‍कूली बच्‍चों और अन्‍य स्‍टाफ से पूछताछ होगी. वहीं मृतक लड़के के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों ने टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सोमवार को स्कूल के सामने हेमंत के शव के साथ विरोध प्रदर्शन किया.

Tags: Hyderabad, Hyderabad police



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments