हैदराबाद: तत्कालीन हैदराबाद रियासत के आखिरी निजाम मीर उस्मान अली खान के पोते मुकर्रम जाह का शनिवार को तुर्किये के इस्तांबुल शहर में निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे. जाह के कार्यालय द्वारा रविवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई. वर्ष 1933 में पैदा हुए मुकर्रम जाह तुर्किये चले गए थे और वहीं रह रहे थे. उनका पार्थिव शरीर 17 जनवरी को भारत लाया जाएगा.
बयान में कहा गया, ‘हमें यह सूचित करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हैदराबाद के आठवें निजाम नवाब मीर बरकत अली खान उर्फ मुकर्रम जाह बहादुर का बीती रात साढ़े 10 बजे इस्तांबुल, तुर्किये में निधन हो गया.’ बयान में कहा गया कि अपनी मातृभूमि में दफनाए जाने की उनकी इच्छा के अनुसार, मुकर्रम जाह के बच्चे 17 जनवरी को पार्थिव शरीर के साथ हैदराबाद पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें- Saudi Arab Citizenship : सऊदी अरब ने नागरिकता के नियम में किया बड़ा बदलाव, अब ये लोग कर सकते हैं आवेदन
इसमें कहा गया कि जाह को उनके पारिवारिक मकबरे में दफनाया जाएगा. मुकर्रम जाह का जन्म मीर हिमायत अली खान उर्फ आजम जाह बहादुर के घर हुआ था, जो हैदराबाद रियासत के सातवें निजाम मीर उस्मान अली खान के पुत्र थे. हैदराबाद रियासत का वर्ष 1948 में भारतीय संघ में विलय हो गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hyderabad News, Telangana News
FIRST PUBLISHED : January 15, 2023, 20:26 IST