Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeSportsहॉकी विश्व कप मैच के दौरान ड्रैग फ्लिक पर अंपायर को लगी...

हॉकी विश्व कप मैच के दौरान ड्रैग फ्लिक पर अंपायर को लगी चोट, मैदान से ले जाना पड़ा बाहर 


ऐप पर पढ़ें

एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 में बुधवार 25 जनवरी को एक मैच के दौरान अंपायर के साथ हादसा हो गया। नीदरलैंड और दक्षिण कोरिया के बीच बुधवार को भुवनेश्वर में खेले गए मैच में पेनल्टी कॉर्नर के दौरान जर्मनी के अंपायर बेन गोएंटगेन के चेहरे पर गेंद लग गई। अंपायर गोएंटगेन को उपचार के लिए तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया, क्योंकि वे मैदान पर गिर पड़े थे। 

यह घटना मैच के 28वें मिनट में हुई जब दक्षिण कोरिया के जैंग जोंगह्युन की तेजतर्रार ड्रैग फ्लिक नीदरलैंड के खिलाड़ी की स्टिक से टकराकर हवा में उठी और गोएंटगेन के चेहरे पर जाकर लगी जो गोल पोस्ट से कुछ मीटर की दूरी पर खड़े थे। गोएंटगेन इसके बाद दर्द के कारण नीचे गिर गए, जबकि उनके साथी अंपायर न्यूजीलैंड के रेथ ग्रीनफील्ड और टूर्नामेंट के आयोजकों का मेडिकल स्टाफ उनकी मदद के लिए पहुंचे।

        

चोटिल अंपायर ने अपना एक हाथ चेहरे पर रखा हुआ था और चिकित्सा स्टाफ उन्हें मैदान से बाहर ले गया। बाद में गोएंटगेन की जगह भारत के रघु प्रसाद ने ली जो मैच के रिजर्व अंपायर थे। इसके बाद मुकाबला फिर से शुरू हुआ। इस मुकाबले को नीदरलैंड की टीम ने बड़े अंतर से जीता। कोरिया की टीम को 1-5 से करारी हार का सामना करना पड़ा। ये मैच क्वार्टरफाइनल था। इसे जीतकर नीदरलैंड ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments