Home Life Style होम डेकोरेशन के अलावा ऐसे करें कैंडल्स का इस्तेमाल, घर के ये काम हो जाएंगे आसान

होम डेकोरेशन के अलावा ऐसे करें कैंडल्स का इस्तेमाल, घर के ये काम हो जाएंगे आसान

0
होम डेकोरेशन के अलावा ऐसे करें कैंडल्स का इस्तेमाल, घर के ये काम हो जाएंगे आसान

[ad_1]

हाइलाइट्स

लोहे के खिड़की-दरवाजों का जंग छुड़ाने के लिए मोमबत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं.
मोमबत्ती की मदद से आप जूतों को बिल्कुल नए जैसा चमका सकते हैं.

How to Reuse Candles: वैसे तो दिवाली दीयों का त्योहार है. मगर दिवाली पर घर को रोशन करने के लिए बहुत लोग मोमबत्तियों का भी इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में दिवाली की शॉपिंग के दौरान लोग मार्केट से ढेर सारी कैंडल्स (Candles) खरीद लाते हैं. वहीं बाद में घर में काफी सारी कैंडल्स बच भी जाती हैं. हालांकि अगर मोमबत्तियां बच गई हैं तो आप कुछ खास तरीकों से इन मोमबत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ज्यादातर लोग घर को रोशन करने और होम डेकोरेशन के लिए कैंडल्स का इस्तेमाल करते हैं. मगर मोमबत्तियों का इस्तेमाल महज रोशनी तक सीमित नहीं है. अगर आप चाहें तो कैंडल्स की मदद से घर के कई कामों को आसान बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं मोमबत्तियों के कुछ अनोखे इस्तेमाल के बारे में.

जंग से पाएं छुटकारा

घर की खिड़की, दरवाजे और फर्नीचर में अक्सर जंग लग जाते हैं. ऐसे में जंग से निजात पाने के लिए आप मोमबत्ती की मदद ले सकते हैं. इसके लिए मोमबत्ती को पिघलाकर जंग वाली जगह पर अप्लाई करें और कुछ देर बाद इसे रगड़कर छुड़ा दें. इससे जंग भी आसानी से छूट जाएगा.

ये भी पढ़ें: ऐसे करें नारियल के तेल का प्योरिटी टेस्ट, चुटकियों में होगी असली और नकली ऑयल की पहचान

शूज क्लीन करें

जूतों को क्लीन करने के लिए भी आप मोमबत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए जूतों को कपड़े से पोंछकर धूल साफ कर लें. अब शूज पर मोमबत्ती रगड़ें और फिर ब्रश या कपड़े से शूज को साफ कर दें. इससे आपके शूज बिल्कुल नए जैसे चमक जाएंगे और जूतों पर लगे स्क्रैच भी गायब हो जाएंगे.

पेंटिंग में आएगी काम

मोमबत्ती का इस्तेमाल करके आप ड्रॉइंग या आर्ट को भी वाटरप्रूफ बना सकते हैं. इसके लिए मोमबत्ती को पिघलाएं. अब मोमबत्ती की ड्रॉप्स को पेंटिंग या ड्रॉइंग पर डालकर फैला दें. इससे आपका पेपर और पेंटिंग दोनों वॉटरप्रूफ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में गीले कपड़े सुखाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, मिनटों में हो जाएंगे ड्राई और स्मैल फ्री

जिप सही करें

पैंट और बैग की खराब जिप को भी आप मोमबत्ती से सही कर सकते हैं. ऐसे में खराब जिप पर मोमबत्ती रब करें, फिर 2-3 बार जिप को ऊपर नीचे करें. इससे न सिर्फ जिप सही हो जाएगी बल्कि जिप खोलने और बंद करने में भी काफी स्मूद रहेगी.

स्क्रैच रिमूव करें

घर के फर्नीचर में कई बार खरोंच आ जाती है, जिससे फर्नीचर का लुक खराब हो जाता है. ऐसे में फर्नीचर के स्क्रैच पर मोमबत्ती घिस कर इसे किसी कपड़े से पोंछ दें. इससे फर्नीचर पॉलिश और चमकदार दिखने लगेगा. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks

[ad_2]

Source link