
[ad_1]
हाइलाइट्स
होलिका दहन पर गोमती चक्र शिवलिंग पर चढ़ाने से व्यापार में लाभ होता है.
होलिका में नारियल पानी और सुपाड़ी भेंट करें.
Holi 2024 : होली के दिन और रात तंत्र साधना करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. माना जाता है कि होली पर किए गए उपाय जल्द सिद्ध हो जाते हैं. साथ ही उसका फल व्यक्ति को जल्दी प्राप्त होता है. होली का त्योहार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस वर्ष होली का त्योहार 25 मार्च 2024, सोमवार के दिन मनाया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र में होली के दिन करने के लिए कुछ छोटे-छोटे उपाय बताए गए हैं. जिनको करने से जीवन में खुशियां आ सकती है. तो चलिए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से इन उपायों के बारे में.
होली के दिन करें ये उपाय
1. होलिका दहन के समय अपने घर की नज़र उतार कर और शरीर से उबटन लगाकर निकालें, उसके बाद उसे होलिका में जलाने से नकारात्मकता दूर होती है. घर, दुकान, कार्यालय की नज़र उतार कर होलिका में दहन करने से लाभ प्राप्त होता है.
यह भी पढ़ें – Logo Vastu Tips: बनवाना चाहते हैं कंपनी का लोगो, 5 वास्तु टिप्स आएंगे बहुत काम, ग्रो करेगा बिज़नेस
2. यदि आप कर्ज़ या किसी अज्ञात भय से पीड़ित हैं, तो होलिका दहन के दिन नरसिंह स्तोत्र का पाठ करना आपके लिए लाभदायक होगा.
3. यदि आपको नौकरी में लगातार बाधाएं आ रहीं हैं, तो होलिका दहन की रात्रि जलती हुई होलिका में नारियल का दहन करें. ऐसा करने से नौकरी में आ रही बाधाएं जल्द दूर हो जाएंगी.
4. यदि आप लंबे समय से ही किसी बीमारी से पीड़ित हैं. तो होलिका दहन के बाद बची हुई राख को मरीज़ के सोने वाले स्थान पर छिड़क दें, ऐसा करने से ही जल्द लाभ प्राप्त होगा.
5. किसी कार्य में सफलता की प्राप्ति के लिए होली दहन वाले स्थल पर होलिका में नारियल पानी और सुपाड़ी भेंट करें.
6. यदि आप अनावश्यक खर्चों से परेशान हो गए हैं. तो होलिका दहन के दूसरे दिन होलिका की राख लेकर, उसे लाल रंग के रुमाल में बांध दें और इसे अपने घर के धन स्थान पर रख दें. ऐसा करने से अनावश्यक खर्चे रुक जाएंगें.
यह भी पढ़ें – शनि देव के 7 शक्तिशाली मंत्र, साढ़ेसाती और ढैया के प्रभाव को करेंगे कम, शनिवार को करें जाप
7. होलिका दहन के दिन, गोमती चक्र लेकर शिवलिंग पर चढ़ाने से ही व्यापार में लाभ प्राप्त होता है.
8. होलिका दहन की रात 12 बजे मध्यरात्रि में किसी पीपल के वृक्ष के नीचे घी का दीपक जलाएं, और इसकी सात बार परिक्रमा करें. ऐसा करने से जीवन में आ रही बाधाएं दूर हो जाएंगी.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Holi, Holika Dahan
FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 09:01 IST
[ad_2]
Source link