Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeNationalहोली पर चिंता की नहीं कोई बात, रेलवे शुरू करेगा स्पेशल ट्रेनें;...

होली पर चिंता की नहीं कोई बात, रेलवे शुरू करेगा स्पेशल ट्रेनें; देखें टाइमिंग


ऐप पर पढ़ें

8 मार्च को होली (Holi special train) है और देश के अलग-अलग हिस्सों में रोजी-रोटी के लिए घर से दूर रह रहे लोगों के लिए छुट्टी पर आने का वक्त भी है। बड़ी संख्या में लोग घर लौटेंगे और वापस भी निकलेंगे। ऐसे में इस दौरान ट्रेन और बसों में भीड़ होना स्वाभाविक है। तो रेलवे हर साल की तरह इस बार भी होली स्पेशल ट्रेनों को शुरू करेगा। 9 मार्च से 25 मार्च के बीच 3 स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया जाएगा। रेलवे ने राजगीर से दिल्ली, मुजफ्फरपुर से बलसाड और सहरसा से अंबाला के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है।

रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, होली के मद्देनजर तीन जगहों पर स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई हैं। इन ट्रेनों को होली पर होने वाली भीड़ के मद्देनजर शुरू किया गया है। मामले में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि राजगीर से आनंद विहार आने और जाने वाली स्पेशल ट्रेन 10 माच से शुरू होंगी। यह ट्रेन राजगीर से रात 8 बजे हर शुक्रवार और सोमवार को आनंदविहार के लिए निकलेगी, जबकि हर शनिवार और मंगलवार को आनंदविहार से देर रात 11 बजकर 30 मिनट पर राजगीर के लिए निकलेगी। आनंद विहार से स्पेशल ट्रेनों का संचालन 11 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक रहेगा।

दूसरी होली स्पेशल ट्रेन की बात करें तो रेलवे ने मुजफ्फरपुर से बलसाड आने जाने वाली सुपरफास्ट वीकली ट्रेन भी शुरू करने का ऐलान किया है। यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से 9 मार्च से शुरू होकर 16 मार्च तक चलेगी। इसे हर हफ्ते गुरुवार को रात 8 बजकर 10 मिनट पर रवाना किया जाएगा। जबकि, बलसाड से मुजफ्फरपुर के लिए इस ट्रेन को 12 मार्च से शुरू किया जाएगा जो 19 मार्च तक चलेगा। बलसाड से स्पेशल ट्रेन हर रविवार को दोपहर 1 बजकर 45 मिनट से रवाना किया जाएगा।

तीसरी स्पेशल ट्रेन सहरसा से अंबाला रूट है। यह स्पेशल ट्रेन 10 मार्च को सहरसा से शुरू होकर अगले दिन अंबाला पहुंचेगी। सहरसा से होली स्पेशल ट्रेन 17 मार्च तक चलेगी। इसकी टाइमिंग हर शुक्रवार और मंगलवार को शाम 7 बजकर 10 मिनट है। वहीं, अंबाला से यह ट्रेन 12 मार्च से 19 मार्च तक दौड़ेगी। इसकी निकलने की टाइमिंग हर रविवार और गुरुवार को शाम 4 बजकर 10 मिनट है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments