Tuesday, December 3, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetहोली पर जमकर करें डांस-मस्ती, नहीं खराब होंगे फोन और अन्य गैजेट,...

होली पर जमकर करें डांस-मस्ती, नहीं खराब होंगे फोन और अन्य गैजेट, बस कर लेना ये काम


अगर आप भी होली के त्योहार पर खूब सारी मस्ती करने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर खास आपके लिए है। दरअसल, होली सिर्फ रंगों का ही त्योहार नहीं, डांस और मस्ती का भी त्योहार है और हर कोई अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ बिताए यादगार लहमों को कैमरे में कैद करना चाहता है लेकिन फोन गीला हो जाए, तो इसके खराब होने का भी डर है। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बता रहे हैं, जिसे फॉलो कर आप अपने महंगे फोन और अन्य गैजेट को होली में सेफ रख पाएंगे। चलिए शुरू करते हैं…

ग्लिसरीन या मॉइस्चराइजर लगाएं

आप अपने फोन और ईयरफोन को रंग के दाग-धब्बों से बचाने के लिए, आप इसकी सतह पर ग्लिसरीन या मॉइस्चराइजर की एक परत लगा सकते हैं। यह न केवल सुरक्षा प्रदान करेगा बल्कि उत्सव समाप्त होने के बाद रंग के धब्बों को हटाने का काम भी आसान कर देगा।

वॉटरप्रूफ पाउच या एयरटाइट जिपलॉक बैग यूज करें

होली के दौरान आप अपने फोन, स्मार्टवॉच, स्मार्ट बैंड, या अपने साथ ले जा रहे किसी भी अन्य गैजेट को वॉटरप्रूफ पाउच या एयरटाइट जिपलॉक बैग के अंदर रख सकते हैं। यह होली में गैजेट्स को सेफ रखने का सबसे आसान तरीका है। यह पानी और रंगों को डिवाइस में घुसने से रोकेगा, जिससे होली समारोह के दौरान आपके गैजेट सेफ रहेंगे।

₹7999 में सैमसंग का नया 5G फोन, इस ऑफर ने उड़ाए सबके होश, इसमें 6000mAh बैटरी भी

स्पीकर और चार्जिंग पोर्ट को सील करें

यदि आप होली समारोह के दौरान अपने फोन या अन्य गैजेट्स को और भी ज्यादा सेफ रखना चाहते हैं, तो अपने गैजेट्स की स्पीकर ग्रिल या चार्जिंग पोर्ट जैसे किसी भी खुले पोर्ट को डक्ट टेप से ढक सकते हैं। इससे पानी और रंगों को डिवाइस में घुसने से रोका जा सकता है, जिससे यह सेफ रहेंगे।

फोन को जिपलॉक बैग में रखते समय उसे साइलेंट मोड पर रखें

स्पीकर के डक्ट टेप से ढके होने पर या जिपलॉक बैग के अंदर रखे जाने पर, फोन या अन्य गैजेट डैमेज न हों, इसलिए उन्हें साइलेंट मोड पर करना न भूलें। यह किसी भी तेज आवाज को रोकेगा, जो गैजेट के स्पीकर को नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसा करने पर आप टेंशन फ्री होकर होली एन्जॉय कर सकेंगे।

पिन और पैटर्न लॉक सेट करें

होली में आपके हाथ रंगों से भरे होते हैं, तो हो सकता है कि जब आप फोन अनलॉक करना चाहें, तो फिंगरप्रिंट स्कैनर ठीक से काम न करे। ये भी हो सकता है कि चेहरे पर रंग लगा होने से आपका फेस अनलॉक भी आपको पहचान न पाए। ऐसी स्थितियों में, आप अपने फोन को अनलॉक करने कि लिए पिन या पैटर्न लॉक सेट कर सकते हैं। ताकि फिंगरप्रिंट और फेसअनलॉक के काम न करने पर भी, आप अन्य तरीकों से तुरंत अपना फोन अनलॉक कर सकें।

तेजतर्रार प्रोसेसर के साथ आ रहा Realme का नया फोन, 100W की स्पीड से होगा चार्ज

डिवाइस गीला हो तो उसे चार्ज न करें

अपने फोन या अन्य गैजेट्स को गीला होने पर चार्ज न करें, क्योंकि इससे डिवाइस संभावित रूप से डैमेज हो सकता है और आपको करंट भी लग सकता है। चार्ज करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका डिवाइस के पूरी तरह सूखा हो वरना उसके अच्छी तरह से सूखने का इंतजार करें।

डिवाइस वॉटर रेजिस्टेंट होने पर भी रिस्क न लें

यह भी ध्यान रखें कि भले ही आपका गैजेट वॉटर रेजिस्टेंट हो, फिर भी रिस्क न लें क्योंकि पानी और धूल से सुरक्षा की लिमिट स्पेसिफिक रेटिंग के हिसाब से अलग सकती है। यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ज्यादातर कंपनियां आमतौर पर पानी से होने वाले डैमेट को वारंटी में कवर नहीं करती हैं। इसलिए, होली के दौरान पानी से होने वाले नुकसान को रोकने और अपने डिवाइस को सेफ रखने के लिए सावधानी बरतना महत्वपूर्ण है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments