[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
होली की भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम के कर्मचारियों विशेषकर चालकों और परिचालकों की छुट्टियां 22 मार्च से एक अप्रैल तक निरस्त कर दी गई हैं। सिर्फ विषम परिस्थितियों में ही अवकाश मिल पाएगा। वहीं इस अवधि में अनुबंधित बसों को भी अवकाश नहीं मिलेगा, जिससे बसों का शत-प्रतिशत संचालन हो सके। इस अवधि में विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों और अफसरों को प्रोत्साहन भत्ता भी मिलेगा।
परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर की ओर से जारी आदेश में कहा कि 24 व 25 मार्च को होली का त्योहार है। 29 मार्च को गुड फ्राइडे और उसके बाद शनिवार और रविवार है। ऐसे में लोगों का आवागमन 22 मार्च से शुरू होकर एक अप्रैल तक बड़ी संख्या में रहेगा। इस दौरान अधिक से अधिक बसों का संचालन बेहद जरूरी है। ऐसे में सभी कर्मचारियों को छुट्टियों का रद कर दिया गया है। लखनऊ के चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग और अवध समेत 16 बस अड्डों पर क्लॉक वाइज कर्मचारियों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई जाएगी।
[ad_2]
Source link