अमेजन ने मार्च महीने के लिए JBL होली फेस्ट सेल शुरू की है, जिसमें टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स, ब्लूटूथ स्पीकर, साउंडबार और वायरलेस हेडफ़ोन सहित कई ऑडियो प्रोडक्ट्स को जबरदस्त छूट पर बेचा जा रहा है। इसके साथ ही बैंक ऑफर्स के तहत कई प्रोडक्ट्स को सस्ते में बेचा जा रहा है, साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई और बहुत कुछ शामिल हैं।
यह हम आपको ईयरबड्स और स्पीकर पर मिलने वाले बेस्ट डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं:
JBL Go 3, Wireless Ultra Portable Bluetooth Speaker
यह स्मार्टफोन और टैबलेट कंपैटिबल ब्लूटूथ स्पीकर है। यह छोटा सा 4 वाट स्पीकर इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस ऑफर करता है, जिसकी दमदार आवाज से आप म्यूजिक की दुनिया में खो जाएंगे। कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल साइज वाला यह स्पीकर बेहद लाइटवेट है, जिसे आप बैग में कैरी कर सकते हैं। ये स्पीकर IP67 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के साथ आता है। ये स्पीकर 25% छूट के बाद 2,996 के साथ आ रहा है।
JBL Flip 5 Wireless Portable Bluetooth Speaker
यह पोर्टेबल साइज में आ रहा JBL Wireless Portable Bluetooth Speaker है। इस स्पीकर में सिग्नेचर साउंड पावरफुल बास रेडिएटर के साथ दिया है। यह ब्लूटूथ स्पीकर आपीएक्स 7 वॉटरप्रूफ है। इसमें टाइप सी की कनेक्टिविटी दी गई है। ब्लू कलर के इस स्पीकर में 12 घंटे का बैकअप देने वाली दमदार बैटरी दी गई है। ये स्पीकर अमेजन पर 27% छूट के बाद 7,999 रुपये में मिल रहा है।
JBL Wave Buds in-Ear Wireless Earbuds
यह वायरलेस इयरबड्स ट्रूली वायरलेस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। ये बड्स एचडी साउंड क्वालिटी के साथ आते हैं जिससे आप म्यूजिक और अन्य एंटरटेनमेंट का भरपूर मजा ले सकते हैं। बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें लो लेटेंसी वाला डेडीकेटेड गेमिंग मोड भी दिया गया है। इसमें 32 घंटे तक का टोटल प्लेटाइम दिया गया है, जो इयरबड्स को काफी कम समय में फुल चार्ज कर सकता है। इसे टच से कंट्रोल कर सकते हैं। ये बड्स 10 मिनट के चार्ज पर 2 घंटे चल सकते हैं। ये बड्स 40% डिस्काउंट के साथ अमेजन पर 2,489 रुपये में मिल रहे हैं।
JBL Newly Launched Wave Flex in-Ear Wireless Earbuds
टीडब्ल्यूएस सपोर्ट वाला यह काफी अच्छा ईयरबड्स है। इसे फुल चार्ज करके 32 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ईयरबड्स में लो लेटेंसी गेमिंग मोड भी मिलता है, जिससे गेमिंग काफी शानदार हो सकती है। यह स्मूद टच कंट्रोल के साथ आ रहा है। इस ईयरबड्स में आईपीएक्स4 वॉटर रेजिस्टेंट टेक्नोलॉजी दी गई है।