
[ad_1]
सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का गोचर बहुत महत्वपूर्ण होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु एवं केतु 9 ग्रह हैं. ये सभी ग्रह अपनी गति के अनुसार समय-समय पर राशियां बदलते हैं. जिसका व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. हिंदू पंचांग के अनुसार 11 फरवरी को शनि देव कुंभ राशि में अस्त हुए थे और कुंभ राशि के स्वामी भी शनिदेव हैं जो वर्तमान समय में अपने ही राशि में विराजमान है. ऐसी स्थिति में शनि के अस्त और उदय होने से सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा.
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में शनि को एक क्रूर ग्रह माना गया है. शनि देव जब किसी पर प्रसन्न होते हैं तो वह राजा पहले बना देते हैं और तिलक बाद में करते हैं. ज्योतिष गणना के मुताबिक वर्तमान समय में शनि देव 11 फरवरी 2024 को कुंभ राशि में अस्त हुए थे. अब होली से 7 दिन पहले 18 मार्च 2024 को सुबह 07.49 मिनट पर शनि उदित होंगे. कुंभ शनि की मूल त्रिकोण राशि हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि एक राशि में करीब ढाई साल तक रहते हैं. ज्योतिष शास्त्र में शनि के उदय होने को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इसका प्रभाव संपूर्ण जगत सहित सभी 12 राशि के जातक पर पड़ता है, लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिस पर शनि की अच्छी निगाह रहेगी.
तुला राशि : तुला राशि के जातकों के लिए शनि का उदय होना जबरदस्त लाभ प्रदान करेगा. इस दौरान जातकों के मान सम्मान में वृद्धि होगी, जिन समस्याओं के कारण आपका काम बिगड़ रहा है था उनका समाधान निकलेगा. इस दौरान सेहत पर अच्छा प्रभाव रहेगा, शनि के प्रभाव को बढ़ाने के लिए कुष्ठ रोगियों की सेवा करें.
मकर राशि: मकर राशि के जातकों को मानसिक पीड़ा और शारीरिक दिक्कतों से मुक्ति मिलेगी. इस दौरान जातकों की परेशानियां दूर होगी, शादी के लिए इस दौरान अच्छे रिश्ते आ सकते हैं, धन संबंधित परेशानियां दूर होगी, व्यापार में वृद्धि होगी.
मीन राशि : मीन राशि के जातकों के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा. बिजनेस में दिक्कतों से मुक्ति मिलेगी, नौकरी में बदलाव करने की योजना अच्छा फल दे सकती है. इस दौरान जातकों को पुराने निवेश से लाभ मिलेगा. इस दौरान परिवार के साथ संबंध मजबूत होंगे. छात्रों को परीक्षा में मेहनत का फल प्राप्त होगा. शारीरिक कष्ट दूर होंगे.
.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 08:05 IST
[ad_2]
Source link