Monday, February 3, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetहो गया खुलासा, अमेजन सेल में iPhone 14 मिलेगा इतना सस्ता; आप...

हो गया खुलासा, अमेजन सेल में iPhone 14 मिलेगा इतना सस्ता; आप भी देखें कीमत


ऐप पर पढ़ें

iPhone 14 पर अब तक की सबसे बड़ी डील के लिए तैयार हो जाइए। जल्द शुरू होने वाली Amazon Prime Day Sale में iPhone 14 बड़े डिस्काउंट के साथ मिलेगा। बता दें कि, अमेजन प्राइम डेज सेल 15 जुलाई से शुरू होगी। इस सेल में अमेजन अपने प्राइम मेंबर्स के लिए फोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक्स समेत अन्य कैटेगरीज के प्रोडक्ट पर आकर्षक डील्स और डिस्काउंट की पेशकश करेगा। सेल शुरू होने से पहले, अमेजन ने iPhone 14 की कीमत शेयर की है। सेल केवल प्राइम मेंबर्स के लिए 15 जुलाई से शुरू होगी और 16 जुलाई तक लाइव रहेगी।

सेल में इतना सस्ता मिलेगा iPhone 14

भारत में iPhone 14 की कीमत अपकमिंग अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान घटकर 66,499 रुपये हो जाएगी, यानी फोन अपने लॉन्च प्राइस से पूरे 13,401 रुपये कम में मिलेगा। बता दें कि ऐप्पल ने आईफोन 14 के बेस मॉडल को 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था, जो 128GB स्टोरेज के साथ आता है। उम्मीद है कि कम कीमत में एलिजिबल एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और आईसीआईसीआई बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर 10 प्रतिशत की छूट शामिल होगी।

₹28000 सस्ता मिल रहा पुराना Nothing फोन, नया मॉडल आने से पहले गिरे दाम

अमेजन ने किया iPhone 14 की कीमत का खुलासा

iPhone 14 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

पिछले सितंबर में Apple के ‘Far Out’ इवेंट में लॉन्च किया गया, iPhone 14 कंपनी की A15 बायोनिक चिप से लैस है, जो 2021 में लॉन्च किए गए iPhone 13 और iPhone 13 Pro मॉडल को भी पावर देता है। फोन में 6.1-इंच सुपर रेटिना एक्सडीआर OLED डिस्प्ले है, जो 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन सपोर्ट और सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन मिलता है।

वीडियो और फोटो कैप्चर करने के लिए, iPhone 14 में दो रियर कैमरे हैं, जिसमें 12-मेगापिक्सेल वाइड-एंगल कैमरा और दूसरा 12-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। वीडियो कॉल करने और सेल्फी क्लिक करने के लिए फ्रंट में 12 मेगापिक्सेल का ट्रूडेप्थ कैमरा है। iPhone 14 में बेहतर वीडियो स्टेबिलिटी के लिए ऐप्पल के एक्शन मोड के साथ-साथ फोटोनिक इंजन के साथ कम रोशनी में बेहतर परफॉर्मेंस की सुविधा भी है।

सेफ्टी के लिए, Apple ने iPhone 14 को अपनी फेस आईडी तकनीक से लैस किया है, जो 2017 में लॉन्च हुए iPhone X के बाद से कंपनी के सभी फोन में भी पाया जाता है। ऐप्पल अपने स्मार्टफोन की बैटरी कैपेसिटी का खुलासा नहीं करता है, लेकिन कंपनी का कहना है कि iPhone 14 अपने पिछले मॉडल की तुलना में लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments