Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetहो गया खुलासा: भारत में इतनी होगी Vivo X90 और X90 Pro...

हो गया खुलासा: भारत में इतनी होगी Vivo X90 और X90 Pro की कीमत, देखें बजट में है या नहीं?


ऐप पर पढ़ें

वीवो के एक्स-सीरीज फोन अपने दमदार कैमरा, हैवी स्पेसिफिकेशन और प्रीमियम डिजाइन के लिए पॉपुलर है। 26 अप्रैल को कंपनी भारत में अपने नए Vivo X90 Series स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। सीरीज में दो मॉडल स्टैंडर्ड और प्रो शामिल होंगे। लॉन्च होने के बाद इन्हें फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। अगर आप भी इन्हें खरीदना चाहते हैं और कीमत जानने के लिए उत्सुक हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। लॉन्च से पहले सभी मॉडल की कीमत समेत रैम और स्टोरेज की डिटेल सामने आ गई है। बता दें कि कंपनी इन फोन को पिछले साल नवंबर में चीन में लॉन्च कर चुकी है। भारत में कितनी होगी कीमत, चलिए जानते हैं…

धूम मचाने आए डबल स्पीड वाले सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान, फ्री मिलेंगे 14 OTT; डेटा और कॉलिंग Unlimited

अलग-अलग मॉडल की खासियत

रिपोर्ट में मुताबिक, भारत आ रहे वीवो एक्स90 और एक्स90 प्रो के स्पेसिफिकेशन इसके ग्लोबली और चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट के समान होंगे। दोनों फोन में कर्व्ड एज के साथ 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले, सेंटर पंच-होल कटआउट, इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस और एचडीआर10 प्लस सपोर्ट के साथ आ सकते हैं। स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल क्रमशः IP64 और IP68 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आएंगे।

 

वीवो एक्स90 और एक्स90 प्रो में एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है, जिसे वीवो और Zeiss ने मिलकर बनाया है। एक्स90 में ओआईएस इनेबल 50 मेगापिक्सेल सोनी IMX866 मेन सेंसर, 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड यूनिट और 12 मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस हैं। जबकि प्रो वेरिएंट में 50 मेगापिक्सेल पोर्ट्रेट यूनिट और 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 1-इंच सोनी IMX989 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी सेंसर है। दोनों फोन में 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी स्नैपर और V2 ISP इंजन है।

हार्डवेयर के मामले में, वीवो एक्स90 और एक्स90 प्रो में डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है। एक्स90 में 4810 एमएएच बैटरी है, जबकि एक्स90 प्रो में 4870 एमएएच की बैटरी है और दोनों में ही 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिलता है, हालांकि प्रो मॉडल में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

₹21000 तक सस्ता मिल रहा हरे रंग का 5G OnePlus फोन; इसमें 108MP कैमरा, 8GB रैम

इतनी होगी अलग-अलग मॉडल की कीमत

रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo X90 स्मार्टफोन दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट- 8GB+128GB और 12GB+256GB में लॉन्च होगा। कहा जा रहा है कि 8GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये और 12GB रैम वेरिएंट की कीमत 63,999 रुपये होगी। वहीं दूसरी ओर, Vivo X90 Pro को एकमात्र 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। कहा जा रहा है कि यह 84,999 रुपये कीमत के साथ आएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments