Home Tech & Gadget हो गया खुलासा! Amazon Sale में इतनी कीमत पर iPhone, OnePlus, Samsung और बाकी फोन

हो गया खुलासा! Amazon Sale में इतनी कीमत पर iPhone, OnePlus, Samsung और बाकी फोन

0
हो गया खुलासा! Amazon Sale में इतनी कीमत पर iPhone, OnePlus, Samsung और बाकी फोन

[ad_1]

लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर शनिवार 13 जनवरी से Great Republic Day Sale शुरू हो रही है और Prime यूजर्स को इसका ऐक्सेस सबसे पहले मिलेगा। सेल के दौरान मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट का इंतजार यूजर्स को लंबे वक्त  से था और अब बड़ा खुलासा हुआ है। प्लेटफॉर्म ने बताया है कि ग्राहक सेल के दौरान किन स्मार्टफोन्स को बड़े डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे। इनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते  हैं। 

Apple iPhone 13

सुपर रेटिना डिस्प्ले और एडवांस्ड डुअल कैमरा सिस्टम के साथ आने वाले आईफोन मॉडल को सेल में 59,999 रुपये के बजाय 49,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकेगा। वहीं बैंक ऑफर के साथ इसकी कीमत  48,999 रुपये रह  जाएगी। 

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

वनप्लस का यह स्मार्टफोन 108MP कैमरा सेटअप और  67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता  है। सेल में  ग्राहक 19,999 रुपये कीमत के बजाय बैंक और कूपन ऑफर्स के साथ इसे 17,999 रुपये में खरीद सकेंगे।

Flipkart पर Republic Day Sale इसी हफ्ते शुरू; इस प्रोडक्ट्स पर मिलेगी सबसे बड़ी छूट

Redmi 12 5G

शाओमी के दमदार बजट फोन में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। यह अमेजन सेल में 17,999 रुपये  के बजाय 12,999 रुपये में मिलेगा। बैंक ऑफर के साथ इसे 11,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 

Samsung Galaxy S23 5G

सैमसंग का प्रीमियम फ्लैगशिप फोन 120Hz एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और हाई-एंड कैमरा के साथ आता है। इसे 89,999 रुपये के बजाय 64,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। बैंक ऑफर के बाद यह 54,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर मिलेगा।

Realme Narzo 60X 5G

रियलमी के स्टाइलिश बजट फोन में 33W SuperVOOC चार्जिंग मिल जाती  है और इसे  14,999 रुपये के बजाय ग्राहक 12,999 रुपये में खरीद सकेंगे। बैंक  ऑफर के साथ यह फोन 11,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 

Amazon Great Republic Day Sale- 10 हजार रुपये से कम में बेस्ट स्मार्टफोन डील्स

OnePlus 11R 5G

वनप्लस का प्रीमियम फ्लैगशिप-लेवल फीचर्स वाला फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन को 39,999 रुपये के बजाय  बैंक ऑफर के साथ  ग्राहक 38,999 रुपये में खरीद पाएंगे। 

Honor 90 5G

200MP कैमरा वाले ऑनर  के इस प्रीमियम स्मार्टफोन  की कीमत 47,999 रुपये है। सेल  में इसे 37,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया जाएगा और बैंक ऑफर्स के बाद इसका इफेक्टिव प्राइस 25,999 रुपये रह जाएगा। 

Redmi Note 13 5G

रेडमी की लेटेस्ट नोट  सीरीज  का यह फोन ग्राहक 17,999 रुपये के बजाय बैंक ऑफर  के साथ 16,999 रुपये  में खरीद पाएंगे। डिवाइस में 108MP कैमरा के अलावा MediaTek 6080 प्रोसेसर दिया गया है। 

Amazon पर साल की पहली बड़ी सेल, स्मार्टफोन्स से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक सस्ते

itel A70

12GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में 6.6 इंच का  HD+ IPS डिस्प्ले दिया  गया है। 9,999 रुपये कीमत वाला यह फोन 6,799 रुपये में मिलेगा और  बैंक ऑफर के साथ इसकी कीमत केवल 6,119 रह जाएगी। 

Tecno Pop 8

90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और iPhone जैसा डायनमिक आईलैंड फीचर ऑफर करने वाले इस बजट फोन को 7,999 रुपये के बजाय सेल में 6,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। बैंक ऑफर के बाद इसका इफेक्टिव प्राइस 5,849 रुपये रह जाता  है। 

Motorola Razr 40 Ultra

फ्लिप स्टाइल में फोल्ड होने वाले Motorola स्मार्टफोन में बाहर 3.6 इंच का pOLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। यह फोन 119,999 रुपये के ओरिजनल प्राइस के बजाय 69,999 रुपये इफेक्टिव प्राइस पर मिलेगा।

[ad_2]

Source link