Home Tech & Gadget हो गया FREE Netflix का जुगाड़, Jio और Airtel दोनों के सेम-टू-सेम प्लान

हो गया FREE Netflix का जुगाड़, Jio और Airtel दोनों के सेम-टू-सेम प्लान

0
हो गया FREE Netflix का जुगाड़, Jio और Airtel दोनों के सेम-टू-सेम प्लान

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

पसंदीदा वेब-सीरीज, शो या मूवीज देखना चाहते हैं और Netflix का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना तो बस सही प्रीपेड प्लान्स से रीचार्ज करना होगा। टेलिकॉम कंपनियां कई ऐसे प्लान्स ऑफर कर रही हैं, जिनके साथ फ्री OTT सब्सक्रिप्शन मिलता है। Airtel और Jio दोनों की ओर से ही प्रीपेड प्लान में FREE Netflix ऑफर किया जा रहा है। 

खास बात यह है कि  Airtel और Jio दोनों के ही फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन वाले प्लान की कीमत एक जैसी है। इसके अलावा दोनों ही प्लान एक जैसी वैलिडिटी और डाटा बेनिफिट्स भी ऑफर करते हैं। इनसे रीचार्ज करने की स्थिति में अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा एलिजिबल यूजर्स को दिया जा रहा है और कुछ एक्सट्रा बेनिफिट्स मिलते हैं। 

न्यू ईयर पर बड़ा गिफ्ट! 49 रुपये में 19 OTT प्लेटफॉर्म्स का मजा, यहां मिल रहा है ऑफर

एयरटेल का FREE Netflix वाला प्लान

एयरटेल यूजर्स को 1,499 रुपये कीमत वाले प्लान से रीचार्ज करने की  स्थिति में   FREE Netflix Basic सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।  84  दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में रोज 3GB डाटा मिलता है और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प दिया गया है। यह प्लान रोज 100 SMS देता है और इसके साथ Apollo 24/7 Circle ऐक्सेस, फ्री हेलोट्यून्स, अनलिमिटेड 5G डाटा और Wynk Music सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। 

जियो का  FREE Netflix वाला प्लान

जियो का फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन वाला प्लान भी 1,499 रुपये का है और 84 दिनों की ही वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में  भी 3GB डेली डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100  SMS जैसे बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। Netflix Basic सब्सक्रिप्शन के अलावा इससे रीचार्ज करने पर अनलिमिटेड  5G डाटा और जियो ऐप्स (JioTV, JioCinema और JioCloud) का ऐक्सेस मिल जाता है। 

90 दिनों तक नो रीचार्ज! रोज 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा

रिलायंस जियो की ओर से एक 1,099 रुपये कीमत वाला प्लान भी ऑफर किया जा रहा है।  इस प्लान के सारे बेनिफिट्स पिछले जियो प्लान जैसे ही हैं लेकिन इसमें 2GB डेली डाटा और Netflix Mobile सब्सक्रिप्शन मिलता है। अगर आपका काम मोबाइल प्लान से चल सकता है तो इस सस्ते विकल्प से रीचार्ज किया जा सकता है।  

[ad_2]

Source link