Home World ₹ 1,743,00,00,00,00,000 के बंकर बनाए जा रहे, ताक‍ि कयामत आए तो… लेकिन कहां?

₹ 1,743,00,00,00,00,000 के बंकर बनाए जा रहे, ताक‍ि कयामत आए तो… लेकिन कहां?

0
₹ 1,743,00,00,00,00,000 के बंकर बनाए जा रहे, ताक‍ि कयामत आए तो… लेकिन कहां?

[ad_1]

Last Updated:

America News: अमेरिका की पूर्व अधिकारी कैथरीन ऑस्टिन फिट्स ने दावा किया कि अमेरिकी सरकार ने 1998-2015 के बीच 21 ट्रिलियन डॉलर खर्च कर 170 भूमिगत बंकर बनाए हैं. ये बंकर अमीरों को आपदाओं से बचाने के लिए हैं.

₹ 1,743,00,00,00,00,000 के बंकर बनाए जा रहे, ताक‍ि कयामत आए तो... लेकिन कहां?

फिट्स का कहना है कि ये बंकर दुनिया की बड़ी आपदाओं से अमीरों को बचाने के लिए बनाए गए हैं. (फोटो Pixabay)

हाइलाइट्स

  • अमेरिका ने 1998-2015 के बीच 21 ट्रिलियन डॉलर खर्च कर 170 बंकर बनाए.
  • ये बंकर अमीरों को आपदाओं से बचाने के लिए बनाए गए हैं.
  • SAFE कंपनी ने 2026 तक 300 मिलियन डॉलर का अंडरग्राउंड किला बनाने की योजना बनाई.

America News: अगर दुनिया कल खत्म होने वाली हो तो क्या अरबपति पहले से ही अपने सीक्रेट बंकरों में बैठकर चाय की चुस्कियां ले रहे होंगे? अमेरिका की एक पूर्व अधिकारी के सनसनीखेज दावे से यही सवाल आज लाखों लोगों के दिमाग में घूम रहा है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश की प्रशासन में रह चुकीं कैथरीन ऑस्टिन फिट्स ने हाल ही में एक दावा किया है. उन्होंने अपने दावे में कहा कि अमेरिकी सरकार ने 1998 से 2015 के बीच चुपचाप 21 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 1,743,00,00,00,00,000 रुपए) खर्च करके करीब 170 भूमिगत और समुद्र के नीचे बंकर बनाए हैं. ये सभी बंकर किसी अज्ञात एनर्जी टेक्नोलॉजी से जुड़ी गुप्त ट्रांजिट प्रणाली से एक-दूसरे से जुड़े हैं.

यह चौंकाने वाला दावा उन्होंने फॉक्स न्यूज के चर्चित एंकर टकर कार्लसन के पॉडकास्ट में किया. फिट्स का कहना है कि ये बंकर दुनिया की बड़ी आपदाओं से अमीरों को बचाने के लिए बनाए गए हैं. हालांकि इस बात के पुख़्ता सबूत अभी तक सामने नहीं आए हैं. लेकिन इससे आम जनता की जिज्ञासा एक बार फिर भड़क गई है कि “आखिर कयामत के दिन के लिए किसने क्या तैयारी कर रखी है?”



[ad_2]

Source link