Home Tech & Gadget ₹10 रोज में Airtel दे रहा अनलिमिटेड 5G डेटा, 84 दिन वैलिडिटी और 15+ OTT फ्री

₹10 रोज में Airtel दे रहा अनलिमिटेड 5G डेटा, 84 दिन वैलिडिटी और 15+ OTT फ्री

0
₹10 रोज में Airtel दे रहा अनलिमिटेड 5G डेटा, 84 दिन वैलिडिटी और 15+ OTT फ्री

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

वैसे तो Airtel के पास अपने यूजर्स के लिए ढेर सारे प्रीपेड प्लान हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे Airtel Prepaid Plan के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आपको रोज ढेर सारा 4G डेटा तो मिलेगा ही साथ में Unlimited 5G Data के साथ लंबी वैलिडिटी और 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar भी एकदम फ्री मिलेगा। चलिए डिटेल में बताते हैं Airtel के इस पैसा वसूल के बारे में सबकुछ…

एक रिचार्ज में 84 दिनों की फुर्सत

हम बात कर रहे हैं Airtel के 839 रुपये के प्रीपेड प्लान की। एयरटेल का 839 रुपये का प्लान 2GB डेली डेटा के साथ आता है और इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यानी एक बार रिचार्ज करिए और 84 दिन की फुर्सत और कीमत के हिसाब से देखा जाए तो प्लान का रोज का खर्च 10 रुपये से भी कम है। इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। प्लान में ग्राहकों को डेली 2GB डेटा मिलता है लेकिन अगर आपके क्षेत्र में एयरटेल का 5G नेटवर्क मौजूद है, तो आप बिना किसी अतिरिक्त लागत के Unlimited 5G Data यूज कर सकते हैं। 

लेकिन बेनिफिट्स यहीं खत्म नहीं होते हैं। प्लान में में ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ अपोलो 24|7 सर्कल, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक और रिवार्ड्समिनी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। लेकिन सबसे खास ही इसमें मिलने वाले OTT बेनिफिट्स।

ग्राहकों की बल्ले-बल्ले: 30 दिन तक FREE में चलाएं जियो का Broadband

Disney+ Hotstar समेत 15+ OTT फ्री

इस प्लान के साथ, ग्राहकों को मुफ्त में 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन और 84 दिनों के लिए Airtel Xstream Play का बेनिफिट मिलता है। आपको बता दें कि एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले सब्सक्रिप्शन के साथ, उपयोगकर्ता एक ही लॉगिन के तहत 15+ ओटीटी प्लेटफार्म्स का कंटेंट एक्सेस कर सकते हैं।

₹299 में अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉल्स, सबसे सस्ते हैं Jio, Airtel और Vi के ये प्लान

बता दें कि इस प्लान के साथ ग्राहक को मिलने वाला एयरटेल का Unlimited 5G Data ऑफर केवल उन लोगों के लिए जो एयरटेल के 5G कवरेज एरिया में रहते हैं। इसके लिए यूजर को पहले अपने एयरटेल थैंक्स अकाउंट में जाना होगा और फिर Unlimited 5G Data ऑफर को क्लेम करना होगा। यूजर को हर बार Unlimited 5G Data बेनिफिट वाला रिचार्ज करने के बाद क्लेम करना होगा।

[ad_2]

Source link