Saturday, April 12, 2025
Google search engine
HomeBusiness₹10 से कम ये शेयर कोविड में करता है मालामाल! कोरोना के...

₹10 से कम ये शेयर कोविड में करता है मालामाल! कोरोना के दस्तक भर से ही रॉकेट बन गया स्टॉक


ऐप पर पढ़ें

Syncom Formulations India Ltd: जहां एक तरफ चीन में कोरोना का कोहराम जारी है और भारत में भी नए वेरिएंट के केसेज पाए गए हैं। उसके बाद से फार्मा कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। आज हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं वह सिंकॉम फॉर्मूलेशन इंडिया का शेयर है। कंपनी के शेयर आज सोमवार को इंट्रा डे ट्रेड में लगभग 20% की तेजी के साथ 11.65 रुपये तक पहुंच गए थे। Syncom Formulations India  के शेयरों में पिछले एक सप्ताह से लगातार तगड़ी खरीदारी हो रही है। पिछले पांच कारोबारी दिन में यह शेयर लगभग 25% तक चढ़ गया है। 

कोरोना के दौरान निवेशकों को करता है मालामाल

Syncom Formulations India के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, पिछले दो साल यानी कोरोना के दो फेज के दौरान इसके शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी गई। इसके बाद इस साल जनवरी में जब कोरोना के ओमिक्राॅन वेरिएंट के केसेज बढ़े थे उस वक्त यह शेयर All Time High पर 19.49 रुपये पहुंच गया था। अब कोरोना के नए वेरिएंट के दस्तक भर से ही शेयरों में तेजी आ गई। 

यह भी पढ़ें- सुब्रत रॉय पर सेबी का शिकंजा, लपेटे में सहारा के कई दिग्गज अधिकारी, कुर्क होगी संपत्ति 

कोरोना ने फिर बढ़ा दी धड़कनें

चीन में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट BF.7 ने कोहराम मचा रखा है। हालांकि, देश में कोरोना के BF.7 का कोई घोषित मामला अब तक सामने नहीं आया है, लेकिन विदेश से आए कुछ यात्रियों को क्वारंटीन किया गया है। इसके अलावा सरकार अलर्ट है और सुरक्षा को लेकर एक्शन में है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments