Thursday, March 6, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadget₹10 हजार से कम में खरीदें ये टॉप-5 स्मार्टफोन्स, लिस्ट में Samsung...

₹10 हजार से कम में खरीदें ये टॉप-5 स्मार्टफोन्स, लिस्ट में Samsung और Nokia भी


ऐप पर पढ़ें

स्मार्टफोन मार्केट में एक के बाद एक कई विकल्प शामिल हो रहे हैं और कंपनियां हर कीमत पर नए फोन्स लॉन्च कर रही हैं। बेशक आपका बजट 10,000 रुपये से कम हो लेकिन आप कई स्मार्टफोन्स में से चुन सकते हैं। हम कम बजट में मिल रहे टॉप-5 स्मार्टफोन्स की लिस्ट एकसाथ लेकर आए हैं। इस लिस्ट में Xiaomi, Samsung और Nokia सभी के फोन्स शामिल हैं। इनमें से कई स्मार्टफोन्स डिस्काउंट पर भी खरीदे जा सकते हैं।

Nokia C32

हाल ही में लॉन्च हुए नोकिया स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले मॉडल को 8,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसमें स्टॉक एंड्रॉयड UI के अलावा तीन दिन तक चलने वाली तगड़ी बैटरी मिलती है। यह बजट फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है और इसमें 50MP+2MP डुअल कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

10 हजार रुपये से कम में मिलने लगा धांसू 5G फोन, 50MP डुअल कैमरा और 7GB रैम

Redmi A2

सबसे अफॉर्डेबल शाओमी स्मार्टफोन को केवल 6,299 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच HD+ रेजॉल्यूशन वाले बड़े डिस्प्ले के अलावा MediaTek Helio G36 प्रोसेसर दिया गया है। दावा है कि इसकी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ दो दिन तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है। फोन में 8MP AI डुअल कैमरा मिलता है और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Samsung Galaxy M04

सैमसंग के 5000mAh बैटरी वाले फोन की कीमत 8,499 रुपये है और इसमें 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके रियर पैनल पर 13MP प्राइमरी और 2MP सेकेंडरी सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस डिवाइस में 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है और यह मिनिमल डिजाइन के साथ आता है। स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है और माइक्रोSD कार्ड की मदद से इसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

तगड़ा ऑफर! 10 हजार रुपये से कम में 16GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन

Motorola E13

स्टॉक एंड्रॉयड UI के साथ आने वाले मोटोरोला स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 10W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 13MP प्राइमरी और 5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ आता है। 

Lava Blaze 2

भारतीय टेक ब्रैंड Lava की ओर से बीते दिनों दमदार फीचर्स वाला Lava Blaze 2 लॉन्च किया गया है। Unisoc T616 प्रोसेसर के साथ इस फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया जाता है। फोन में 6.5 इंच HD+ रेजॉल्यूशन वाला 90Hz डिस्प्ले दिया गया है और इसकी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन को अमेजन से 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments