Home Tech & Gadget ₹10 हजार से कम में बड़ा डिस्प्ले और दमदार बैटरी भी, आ रहा है Moto E13 स्मार्टफोन

₹10 हजार से कम में बड़ा डिस्प्ले और दमदार बैटरी भी, आ रहा है Moto E13 स्मार्टफोन

0
₹10 हजार से कम में बड़ा डिस्प्ले और दमदार बैटरी भी, आ रहा है Moto E13 स्मार्टफोन

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

टेक कंपनी Motorola जल्द भारतीय स्मार्टफोन मार्केट के बजट सेगमेंट में खलबली मचाने को तैयार है। कंपनी की ओर से बहुत जल्द Moto E13 लॉन्च किया जाएगा, जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम रहने वाली है। इस स्मार्टफोन से जुड़े लीक्स और अफवाहें लगातार सामने आ रही हैं और इसके कुछ फीचर्स भी लीक हुए हैं। 

नए रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस से लेकर डिजाइन और कीमत से जुड़े संकेत भी मिले हैं। सामने आया है कि कर्व्ड रियर पैनल वाला नया बजट स्मार्टफोन मार्केट में Unisoc T606 एंट्री-लेवल प्रोसेसर के साथ आएगा और इसमें Android 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलेगा। इस फोन में ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी और बड़ा डिस्प्ले मिलने की बात भी सामने आई है। 

मोटोरोला के धांसू कैमरा फोन पर 28,000 रुपये की छूट, लिमिटेड टाइम की डील

सामने आए Moto E13 के की-फीचर्स

टिप्सटर सुधांशु अंबोर ने ट्वीट में बताया है कि Moto E13 स्मार्टफोन में Android 13 (Go Edition) मिलेगा और 6.52 इंच का LCD डिस्प्ले मिल सकता है। टिप्सटर की मानें तो 2GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले फोन के बेस वेरियंट की कीमत 100-120 यूरो (8,900 रुपये से 10,600 रुपये) के बीच हो सकती है। सामने आया है कि इसे बीग, ब्लैक और ऑलिव ग्रीन कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा। 

बड़ी बैटरी के साथ आएगा बजट फोन

Moto E13 में 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी मिल सकती है और इसके साथ 10W चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में USB टाइप-C पोर्ट मिल सकता है। साथ ही माइक्रोSD कार्ड की मदद से इसका स्टोरेज 512GB तक बढ़ाने का विकल्प भी मिलेगा। डिवाइस के रियर पैनल पर चौकोर कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है। 

10,000 रुपये से कम में 17 हजार रुपये का फोन खरीदने का मौका, इस फोन पर छूट

ऐसा होगा नए स्मार्टफोन का कैमरा 

फोन के रियर पैनल पर दिए गए मॉड्यूल में दो गोल रिंग्स जरूर दिख रही हैं, लेकिन इनमें से एक में ही 13MP कैमरा दिया गया है। दूसरा स्लॉट LED फ्लैश के लिए दिया गया है। वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले वाले इस फोन का वजन करीब 190 ग्राम होगा और इसकी मोटाई केवल 8.5mm होगी। 

[ad_2]

Source link