Wednesday, November 6, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget₹10 हजार से कम में बड़ा Smart Android TV खरीदने का मौका,...

₹10 हजार से कम में बड़ा Smart Android TV खरीदने का मौका, खत्म होने वाली है सेल


ऐप पर पढ़ें

बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी खरीदने के लिए अब आपको बड़ी रकम खर्च करने की जरूरत नहीं है। लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इन दिनों चल रही Electronics Sale के चलते कई स्मार्ट टीवी बेहद सस्ते मिल रहे हैं। आप Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम वाला बड़ा Thomson स्मार्ट टीवी 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा कई ऑफर्स का फायदा इस टीवी पर मिल रहा है। 

Thomson FA सीरीज के बड़े टीवी में Dolby Digital Plus का सपोर्ट मिलता है और यह Android TV 11 के साथ आता है। यानी कि इस स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। गूगल प्ले स्टोर के जरिए ढेरों ऐप्स डाउनलोड करने का विकल्प भी यूजर्स को मिल जाता है और वे बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के जरिए अपने मोबाइल डिवाइसेज का कंटेंट भी टीवी की बड़ी स्क्रीन पर मिरर कर सकते हैं। 

Samsung स्मार्ट टीवी पर 40 पर्सेंट से ज्यादा की छूट, अब कीमत 15000 रुपये से कम

सबसे सस्ते में ऐसे खरीदें Thomson स्मार्ट टीवी

Thomson FA Series के बड़े स्मार्ट टीवी (32RT1022) की भारत में कीमत 17,999 रुपये रखी गई है लेकिन फ्लिपकार्ट सेल के दौरान इसपर 41 पर्सेंट डिस्काउंट मिल रहा है। ग्राहक इसे 10,499 रुपये में खरीद सकते हैं, या फिर चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ मिल रहे 10 पर्सेंट तक डिस्काउंट के साथ इसकी कीमत और भी कम कर सकते हैं। बैंक ऑफर्स के बाद यह टीवी 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। 

ऐसे हैं Thomson स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशंस

थॉमसन के बड़े स्मार्ट टीवी का 32 इंच HD रेडी (1366×768) LED डिस्प्ले 400nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है और इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। 178 डिग्री व्यूइंग एंगल ऑफर करने वाला बड़ा डिस्प्ले Dolby Digital Plus सपोर्ट ऑफर करता है और टीवी में बेहद पतले बेजल्स मिलते हैं। प्रीमियम डिजाइन वाला टीवी स्मार्ट रिमोट के साथ आता है। 

Smart TV की वजह से खतरे में आप, गूगल ने दी यह बड़ी चेतावनी; बचना जरूरी

कनेक्टिविटी के लिए टीवी में तीन HDMI और दो USB पोर्ट्स दिए गए हैं और बिल्ट-इन WiFi मिलता है। दमदार ऑडियो के लिए इसमें 30W क्षमता वाले दो स्पीकर्स दिए गए हैं। टीवी में ऑटो पावर ऑफ, स्लीप टाइमर, ऑन-ऑफ टाइमर, चाइल्ड लॉक और पैरेंटल कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments