Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget₹10 हजार से कम में बेस्ट स्मार्टफोन डील्स, लिस्ट में Samsung और...

₹10 हजार से कम में बेस्ट स्मार्टफोन डील्स, लिस्ट में Samsung और Realme सब


ऐप पर पढ़ें

भारतीय मार्केट में बजट सेगमेंट में ढेरों स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं, जिनमें से चुनना आसान है। अगर आप 10,000 रुपये से कम कीमत वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो दमदार कैमरा, बड़े डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी वाले टॉप डिवाइसेज की लिस्ट हम एकसाथ लेकर आए हैं। इस लिस्ट में Samsung और Realme जैसे ब्रैंड्स के धांसू फोन भी शामिल हैं। आप 12GB तक रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल्स इस प्राइस सेगमेंट में खरीद सकते हैं। 

Samsung Galaxy M13

वर्चुअल रैम फीचर के साथ सैमसंग के इस डिवाइस की रैम क्षमता 12GB तक बढ़ाई जा सकती है। इसमें 6.6 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ दिया गया है। 8MP सेल्फी कैमरा फोन को ग्राहक 9,199 रुपये में खरीद सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Samsung का ऑफर, 6500 रुपये से कम में 8GB रैम और बड़ी बैटरी वाला फोन

Redmi 12

ग्राहक इस स्मार्टफोन को 9,999 रुपये कीमत पर खरीद सकते हैं और इसमें 6.79 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आने वाले फोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6GB तक रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। 

Poco C55

पोको का यह स्मार्टफोन 6.71 इंच के बड़े HD+ डिस्प्ले के साथ आता है और इसके बैक पैनल पर 50MP डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है और 5000mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन को 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

इस साल सबसे तेजी से बिका यह 5G स्मार्टफोन, बना डाला रिकॉर्ड; कीमत 20 हजार रुपये से कम

Realme C53

6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में 6.74 इंच का HD डिस्प्ले और 108MP क्षमता वाला प्राइमरी कैमरा मिलता है। इस फोन में T612 प्रोसेसर के अलावा 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है और 5000mAh बैटरी मिलती है। फोन 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

Samsung Galaxy F13

सैमसंग का यह स्मार्टफोन ग्राहक 9,199 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं और इसमें 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Exynos 850 प्रोसेसर के साथ आता है और इसकी 6000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments