Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget₹10 हजार से कम में ये स्मार्टफोन हैं बेस्ट, लिस्ट में Nokia,...

₹10 हजार से कम में ये स्मार्टफोन हैं बेस्ट, लिस्ट में Nokia, Xiaomi, Realme सब शामिल


ऐप पर पढ़ें

स्मार्टफोन्स रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं और यही वजह है कि लोग उन्हें खरीदते वक्त हजारों रुपये खर्च करने से नहीं हिचकते। हालांकि, जरूरी नहीं कि हर किसी का बजट महंगा स्मार्टफोन खरीदने की इजाजत दे। साथ ही अब बजट स्मार्टफोन्स पहले से बेहतर हुए हैं, ऐसे में महंगे स्मार्टफोन्स पर खर्च करने के बजाय कम कीमत में दमदार बजट फोन खरीदा जा सकता है। अगर आप 10,000 रुपये से कम खर्च करते हुए अच्छा फोन खरीदना चाहते हैं तो हम बेस्ट डिवाइसेज की लिस्ट एकसाथ लेकर आए हैं। आप इनमें से कोई भी चुन सकते हैं। 

Infinix Note 12i

बजट सेगमेंट में मौजूद सबसे दमदार डिवाइसेज में से एक Infinix Note 12i की कीमत 9,999 रुपये है और इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है। यह 1000nits की पीक ब्राइटनेस वाला AMOELD पैनल है। MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। 3GB वर्चुअल रैम के साथ कुल रैम 7GB तक बढ़ सकती है। रियर पैनल पर 50MP मेन, 2MP सेकेंडरी और तीसरा QVGA लेंस दिया गया है। यह 8MP सेल्फी कैमरा ऑफर करता है। 

8000 रुपये से कम में 8GB रैम वाला सैमसंग फोन, सेल में मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट

Nokia C12

नोकिया के नए बजट स्मार्टफोन में 6.3 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच मिलती है। Nokia C12 में Unisoc 9863A1 और Android 12 (Go edition) के साथ अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है। फोन में 8MP प्राइमरी और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3000mAh बैटरी दी गई है और इसकी 2GB रैम को 2GB बढ़ाया जा सकता है। फोन का 64GB इंटरनल स्टोरेज भी आप माइक्रोSD कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। इसकी कीमत 5,999 रुपये रखी गई है। 

Realme C33 2023

हाल ही में लॉन्च हुए Realme C33 फोन में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले HD+ रेजॉल्यूशन के साथ मिलता है। फोन के रियर पैनल पर 50MP AI मेन कैमरा और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 5MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस डिवाइस में 12nm Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ 4GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। 

Infnix Smart 7

इनफिनिक्स के इस डिवाइस में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले और Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोSD कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के रियर पैनल पर 13MP प्राइमरी सेंसर दूसरे AI लेंस के साथ दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 5MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस डिवाइस की 6000mAh क्षमता वाली बैटरी को 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है और इसकी कीमत 7,499 रुपये से शुरू है। 

10 हजार रुपये से कम में बेस्ट फोन! AMOLED डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी

Redmi 10

लिस्ट में शामिल शाओमी के इस फोन में 6.71 इंच का डिस्प्ले मिलता है और इसमें Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है। Redmi 10 में 50MP डुअल रियर कैमरा के अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 5MP फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस की खासियत इसकी 6000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत अमेजन पर 9,869 रुपये है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments