Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget₹10 हजार से कम में सबसे ज्यादा बिकते हैं ये स्मार्टफोन; लिस्ट...

₹10 हजार से कम में सबसे ज्यादा बिकते हैं ये स्मार्टफोन; लिस्ट में Samsung, Realme और Xiaomi भी


ऐप पर पढ़ें

कम कीमत में दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस वाले स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन ढेरों विकल्पों में से सही का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपका काम आसान करने वाले हैं। हम अमेजन पर सबसे ज्यादा बिकने वाले अफॉर्डेबल स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसमें Samsung से लेकर Redmi और Realme तक की धांसू फोन शामिल हैं। ये डिवाइसेज ना सिर्फ खूब खरीदे जाते हैं बल्कि इन्हें यूजर्स से अच्छी प्रतिक्रिया और रेटिंग्स भी मिली हैं। आप इन डिवाइसेज को Amazon से खरीद सकते हैं। 

Samsung M04

सैमसंग के इस बजट स्मार्टफोन को अमेजन पर 29 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 8,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। खास बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स का फायदा भी फोन पर मिल रहा है। इस फोन की 4GB रैम को RAM Plus फीचर के साथ 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। 13MP डुअल कैमरा वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है और MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है। 

Redmi 12C

शाओमी के इस डिवाइस पर 500 रुपये के कूपन डिस्काउंट का फायदा बी अमेजन की ओर से दिया जा रहा है और 39 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद यह 8,499 रुपये में लिस्टेड है। यानी 8000 रुपये से कम में इस फोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट खरीदा जा सकेगा। MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के अलावा इस फोन में 6.71 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है और 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी मिलती है। 

Realme Narzo N53

रियलमी की नार्जो सीरीज के इस दमदार स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला स्मूद डिस्प्ले दिया गया है और इसे सेगमेंट का सबसे पतला फोन बताया जा रहा है। यह डिवाइस 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी ऑफर करता है। फोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला बेस वेरियंट 8,999 रुपये में खरीदने का विकल्प अमेजन पर मिल रहा है और इसपर बैंक या एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी ग्राहक उठा सकते हैं। इस डिवाइस में 50MP AI कैमरा मिलता है। 

Redmi A2

दो साल की वारंटी के साथ आने वाले Redmi A2 बजट स्मार्टफोन को अमेजन पर 37 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद लिस्ट किया गया है और 8,999 रुपये के बजाय ग्राहक इसे 5,699 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें पावरफुल ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 7GB तक रैम मिल जाती है और बड़े HD+ डिस्प्ले के अलावा लंबे बैकअप के लिए 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। 

Realme Narzo N55

अमेजन की ओर से Narzo N55 स्मार्टफोन पर 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट अलग से दिया जा रहा है और 15 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद यह 10,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। कूपन और बैंक ऑफर्स दोनों अप्लाई करने पर फोन 10,000 रुपये से कम में मिलेगा। इस फोन में 64MP प्राइमरी AI कैमरा मिलता है। 6.72 इंच के 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के अलावा फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments