[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
नया बजट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर चल रही Moto Days Sale का फायदा जरूर उठाना चाहिए। इस दौरान ढेरों मोटोरोला स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिल रहा है और पावरफुल Moto G32 को आप 10,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं।
मोटोरोला के स्मार्टफोन्स में दमदार कैमरा सेटअप यूजर्स को मिलता है और G-सीरीज का यह स्मार्टफोन पावरफुल बैटरी और बड़े डिस्प्ले के साथ आता है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट की ओर से इस डिवाइस पर स्टैंडर्ड डिस्काउंट के अलावा चुनिंदा बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट दिया गया है।
बिना SIM कार्ड के होगी कॉलिंग, सभी Android यूजर्स को मिलेगा नया फीचर
कम कीमत पर ऐसे खरीदें Moto G32
मोटोरोला स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत भारत में 16,999 रुपये है। सेल के दौरान इसे 41 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद फ्लिपकार्ट ने 9,999 रुपये में लिस्ट किया है। फेडरल बैंक कार्ड्स, HSBC क्रेडिट कार्ड से EMI लेनदेन और फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान की स्थिति में 10 पर्सेंट तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है।
यही नहीं, पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में ग्राहकों को 9,400 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है। इस छूट का पूरा फायदा मिले तो 1000 रुपये से भी कम में आप Moto G32 खरीद पाएंगे। बता दें, यह फोन मिनरल ग्रे और सैटिन सिल्वर कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
सावधान! 5G चूस रहा है आपके फोन की बैटरी, तुरंत बदल दें ये सेटिंग्स
ऐसे हैं Moto G32 के स्पेसिफिकेशंस
Motorola G32 में 6.5 इंच का बड़ा फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है और Android 12 पर आधारित सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट की मदद से इसका स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा लेंस भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस स्मार्टफोन में मिलने वाली 5000mAh बैटरी को 33W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
[ad_2]
Source link