Saturday, February 22, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadget₹1199 में आई कॉलिंग वाली ब्रांडेड स्मार्टवॉच, 3 दिन तक 500 रुपये...

₹1199 में आई कॉलिंग वाली ब्रांडेड स्मार्टवॉच, 3 दिन तक 500 रुपये सस्ती मिलेगी


ऐप पर पढ़ें

कम दाम में कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच चाहिए, तो Gizmore की नई स्मार्टवॉच आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। स्मार्ट एक्सेसरीज, फिटनेस गियर और ऑडियो प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी गिजमोर ने आज अपनी सबसे किफायती स्मार्टवॉच Gizmore CLOUD को लॉन्च कर दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि 1200 रुपये से भी कम कीमत की ये वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग और खूबसूरत डिजाइन के साथ कई काम के फीचर्स से लैस है। अगर आप भी कॉलिंग वाली वॉच खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो देखें Gizmore Cloud की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Gizmore Cloud की खासियत

कंपनी का कहना है कि यह एक नो-कॉम्प्रोमाइज स्मार्टवॉच है और शानदार आउटडोर विजिबिलिटी के लिए 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ 1.85-इंच एचडी आईपीएस कर्व डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें मैटेलिक केसिंग भी है। गिजमोर क्लाउड एक ब्लूटूथ-कॉलिंग स्मार्टवॉच है जिसे आसानी से किसी भी स्मार्टफोन के साथ जोड़ा जा सकता है और चलते फिरते कॉलिंग और म्यूजिक का मजा लिया जा सकता है। यह IP67 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट भी है, इसलिए यूजर्स को इसके पसीने और पानी में भीगने की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

पैसा वसूल ब्रॉडबैंड: ₹430 माह में 365 दिन मिलेगी 60 Mbps स्पीड, राउटर-इंस्टॉलेशन फ्री

Gizmore Cloud में मल्टीफंक्शनल रोटेटिंग क्राउन और स्प्लिट स्क्रीन है, जो स्मार्टवॉच को कंट्रोल करने और सेटिंग्स को आसानी से नेविगेट करने की सुविधा देता है। स्मार्टवॉच को वॉयस असिस्टेंट द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है क्योंकि यह एलेक्सा और सिरी को सपोर्ट करता है। यह एक बड़ी बैटरी से लैस है जो एक बार चार्ज करने पर सात दिन की बैटरी लाइफ देती है। Gizmore Cloud अनलिमिटेड वॉच फेस, कैलकुलेटर और मल्टी-स्पोर्ट मोड को सपोर्ट करता है। स्मार्टवॉच में ढेर सारे हेल्थ ट्रैकर्स हैं, जैसे- हार्ट रेट मॉनिटर, फीमेल हेल्थ मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर और SpO2 मॉनिटर, जिसे HryFine ऐप का उपयोग करके ट्रैक किया जा सकता है।

छा गई ये डील: आधी से कम कीमत में ₹86000 का 5G Samsung फोन, 48 हजार की बचत

कीमत और उपलब्धता

गिज़मोर क्लाउड 20 फरवरी यानी आज से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और इसे तीन कलर्स में खरीदा जा सकेगा, जिसमें- ब्लैक स्ट्रैप, ब्लैक मेटल बॉडी के साथ ब्लू स्ट्रैप और रोज गोल्ड मेटल बॉडी के साथ ब्राउन कलर का स्ट्रैप शामिल है। स्मार्टवॉच 1,199 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर उपलब्ध होगी, हालांकि इंट्रोडक्टरी ऑफर खत्म होने के बाद इसकी कीमत 1,699/- रुपये हो जाएगी। इंट्रोडक्टरी ऑफर 23 तक चलेगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments