[ad_1]
Best Stock to Buy: सरकारी बैंकों के शेयरों में अगर इसी तरह उछाल जारी रही तो कुछ ही दिनों में पंजाब नेशनल बैंक का शेयर ₹120 पर पहुंच सकता है। एक्सपर्ट इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं। सोमवार को पीएनबी के शेयर 1.24 फीसद की तेजी के साथ 57.15 रुपये पर बंद हुए थे।
पीएनबी शेयर प्राइस हिस्ट्री
पिछले एक हफ्ते में पीएनबी के शेयर 6.82 फीसद चढ़े हैं। जबकि, एक महीने में केवल 5.83 फीसद ही रिटर्न दिए। पिछले 3 महीने की बात करें तो पंजाब नेशनल बैंक ने 56 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। जबकि, एक साल में इसका रिटर्न 53 फीसद से कुछ अधिक रहा। इसका 52 हफ्ते का हाई 62 रुपये और लो 28.05 रुपये है।
पीएनबी शेयर खरीदें, बेचें या होल्ड करें
कुल 17 एक्सपर्ट में से 4 ने इसे खरीदने 6 ने होल्ड करने करने और 7 ने बेचने की सलाह दी है। शेयर खान ने 64 रुपये टार्गेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है। वहीं, इस साल के टार्गेट के बारे में बात करें तो IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता ने खरीदारी की सलाह दी है। गुप्ता ने 28 रुपये के स्टॉप लॉस और 120 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ इस स्टॉक पर दांव लगाने को कहा है। यह स्टॉक साल 2023 का मल्टीबैगर स्टॉक बन सकता है।
यह भी पढ़ें: ₹120 तक जा सकता है यह शुगर स्टॉक, इस साल मिलेगा छप्परफाड़ रिटर्न
बता दें पीएनबी ने शेयर बाजार को बताया कि था कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 23,001.26 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी अवधि में 21,262.32 रुपये थी। बैंक की दूसरी तिमाही में ब्याज से आय भी बढ़कर 20,154 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 17,980 करोड़ रुपये थी। सकल अग्रिम के मुकाबले सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 13.36 फीसद से घटकर 10.48 फीसद रह गई. पीएनबी का शुद्ध एनपीए भी 5.49 फीसद से घटकर 3.80 फीसद पर आ गया। हालांकि, वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में फंसे हुए ऋण के लिए किया गया प्रावधान बढ़कर 3,555.98 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,692.74 करोड़ रुपये था।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
[ad_2]
Source link