Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget₹12,000 से कम में आ रहा है सबसे धांसू टैबलेट, 10 इंच...

₹12,000 से कम में आ रहा है सबसे धांसू टैबलेट, 10 इंच से बड़ी स्क्रीन और तगड़ी बैटरी


ऐप पर पढ़ें

चाइनीज टेक कंपनी Honor के पास भारत में बेशक बड़ा स्मार्टफोन मार्केट शेयर ना हो लेकिन इसके मोबाइल डिवाइसेज दमदार होते हैं। कंपनी ने पिछले साल सितंबर में अपना बजट टैबलेट Honor Pad X8 लॉन्च किया था और अब इसे भारतीय मार्केट का हिस्सा बनाया जा रहा है। यह टैबलेट 22 जून को लॉन्च होने जा रहा है और इसकी कीमत पहले ही सामने आ गई है। 

Amazon Specials लिस्टिंग से पता चला है कि भारतीय ग्राहक यह टैबलेट 22 जून की दोपहर 12 बजे से शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर खरीद पाएंगे। इस टैबलेट में 10.1 इंच डिस्प्ले और MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है। इसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट के साथ उतारा जाएगा और इसकी कीमत 11,999 रुपये होगी। यही नहीं, टैबलेट खरीदने वाले ग्राहकों को साथ में Honor Flip Cover फ्री में दिया जा रहा है। 

10 हजार रुपये से कम में Realme Pad Mini, प्रीमियम फीचर्स वाले टैबलेट पर बड़ी छूट

ऐसे हैं Honor Pad X8 के स्पेसिफिकेशंस

Honor Pad X8 में 10.1 इंच का LCD पैनल 1920×1200 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ मिलेगा और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 224ppi पिक्सल डेंसिटी मिलेगी। इस टैबलेट की मोटाई केवल 7.55mm है और इसका वजन महज 460 ग्राम है। साथ ही इसमें 80.6 पर्सेंट स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। स्क्रीन में मल्टी-टच का सपोर्ट दिया गया है, जिसके चलते बड़ी स्क्रीन पर गेमिंग में मजा आएगा। 

दमदार परफॉर्मेंस के लिए टैबलेट में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ अधिकतम 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया जाएगा। हालांकि टैबलेट का हाई-एंड रैम और स्टोरेज वेरियंट भारत आएगा या नहीं, अब तक साफ नहीं है। यूजर्स चाहें तो माइक्रोSD कार्ड के जरिए इसका स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। टैबलेट में Android पर आधारित MagicUi 4.0 दिया गया है और यह एल्युमिनियम बॉडी के साथ आएगा। 

Samsung का बड़ा टैबलेट हुआ सस्ता, 13 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका

बेहतरीन मल्टी-मीडिया एक्सपीरियंस का फायदा यूजर्स को देने के लिए इसमें 1620 डुअल लार्ज-एंप्लीट्यूड स्पीकर्स दिए गए हैं, जिन्हें Honor Histen साउंड इफेक्ट्स का सपोर्ट भी मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इसमें Bluetooth 5.1 और WiFi 802.11 दिया गया है लेकिन 3.5mm हेडफोन जैक नहीं मिलता। इसकी बड़ी 5100mAh बैटरी लंबा बैकअप देती है और इसे फुल चार्ज होने में करीब तीन घंटे का वक्त लगता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments