ऐप पर पढ़ें
प्रीमियम टेक कंपनी OnePlus के पास स्मार्टफोन्स के अलावा अलग-अलग कीमत वाले स्मार्ट टीवी मॉडल्स का भी बड़ा पोर्टफोलियो है। अच्छी बात यह है कि बड़ी स्क्रीन वाला OnePlus Smart TV खरीदने के लिए ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है और बड़ी छूट के साथ 12,000 रुपये से कम में आप 32 इंच स्क्रीन साइज वाला टीवी घर ला सकते हैं। कंपनी की Y1-सीरीज का स्मार्ट टीवी बैंक ऑफर्स और फ्लैट डिस्काउंट के चलते सबसे कम कीमत पर आपका हो सकता है।
OnePlus TV 32Y1 मॉडल बेजल-लेस डिजाइन के साथ आता है और इसमें मिलने वाला खास सॉफ्टवेयर भी इसे दमदार विकल्प के तौर पर पेश करता है। वनप्लस स्मार्ट टीवी की खास बात यह है कि इसे वनप्लस इकोसिस्टम से कनेक्ट किया जा सकता है और स्मार्टफोन से भी कंट्रोल किया जा सकता है। यह टीवी दमदार विजुअल्स के अलावा पावरफुल ऑडियो एक्सपीरियंस भी यूजर्स को देता है और वॉइस कमांड्स के साथ इसे केवल आवाज से कंट्रोल किया जा सकता है।
आ रहा है 108MP कैमरा वाला सस्ता OnePlus 5G फोन, कंपनी ने कन्फर्म कर दी लॉन्च डेट
बंपर डिस्काउंट पर खरीदें OnePlus TV
OnePlus Y1 TV की कीमत भारतीय मार्केट में 19,999 रुपये रखी गई है और इसे 40 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद केवल 11,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। साथ ही Axis Bank Credit Card से EMI लेनदेन पर 10 पर्सेंट की अतिरिक्त छूट मिल रही है। इसके अलावा ICICI Bank Debit/Credit Card, IDBI Bank Debit और Credit Card से भुगतान पर क्रम से 1000 रुपये और 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी गई है।
साथ ही Citi Credit Card और Yes Bank Credit Card से भुगतान और EMI लेनदेन की स्थिति में भी 10 पर्सेंट के अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है। अगर आप Flipkart Axis Bank Card से यह टीवी खरीदते हैं तो आपको 5 पर्सेंट कैशबैक अलग से मिल सकता है।
अनोखा ऑफर! 100 दिनों के लिए फ्री में इस्तेमाल करें OnePlus 11, पसंद आया तो खरीदें वरना पैसे वापस
ऐसे हैं OnePlus Smart TV के फीचर्स
वनप्लस के प्रीमियम स्मार्ट टीवी में 32 इंच का टीवी HD (1366×768) रेजॉल्यूशन के साथ मिलता है और बेजल-लेस डिजाइन वाला यह टीवी DCI-P3 93 पर्सेंट वाइड कलर गॉमेट गामा इंजन सपोर्ट के साथ बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस देता है। इस टीवी का डिस्प्ले 230nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए दो HDMI पोर्ट्स और दो USB पोर्ट्स दिए गए हैं। टीवी में बिल्ट-इन WiFi कनेक्टिविटी भी दी गई है।
बेहतरीन ऑडियो अनुभव के लिए OnePlus 32Y1 Smart TV में 20W आउटपुट वाले दो बॉक्स स्पीकर्स दिए गए हैं। टीवी में Dolby Audio का सपोर्ट भी मिलता है। इसमें Android Pie (9) पर आधारित OxygenPlay सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलता है और OnePlus Connect का सपोर्ट दिया गया है। यह टीवी Netflix और Amazon Prime जैसे ढेरों OTT प्लेटफॉर्म्स का सपोर्ट भी ऑफर करता है।