Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget₹13,999 में मिल रहा एमोलेड डिस्प्ले और 48MP कैमरा वाला 5G Redmi...

₹13,999 में मिल रहा एमोलेड डिस्प्ले और 48MP कैमरा वाला 5G Redmi फोन, 20 हजार है MRP


ऐप पर पढ़ें

कम बजट में हैवी फीचर्स वाला 5G चाहिए, तो रेडमी का एक पॉपुलर फोन इस समय बड़े डिस्काउंट पर मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं Redmi Note 12 5G की। फोन रैम और स्टोरेज के हिसाब से तीन वेरिएंट में आता है और फोन पर मिल रहे ऑफर का लाभ लेकर इसे 14 हजार से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वला एमोलेड डिस्प्ले है और फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सेल का ट्रिपल रियर कैमरा है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत और ऑफर के बारे में सबकुछ…

ऑफर फोन की तीनों ही वेरिएंट पर मिल रहा है

बता दें कि रैम और स्टोरेजके हिसाब से फोन तीन वेरिएंट में आता है। फोन के 4GB+128GB मॉडल की कीमत 15,999 रुपये, 6GB+128GB मॉडल की कीमत 17,499 रुपये और 8GB+256GB मॉडल की कीमत 19,499 रुपये है। ऑफिशियल वेबसाइट मिल रहे ऑफर के तहत, HDFC या ICICI बैंक कार्ड से खरीदी करने वाले ग्राहकों को 2000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसके बाद फोन 4GB रैम मॉडल की प्रभावी कीमत 13,999 रुपये, 6GB रैम मॉडल की प्रभावी कीमत 15,499 रुपये और 8GB रैम मॉडल की प्रभावी कीमत 17,499 रुपये रह जाएगी।

Flipkart Sale में मचेगी लूट: पहली बार सबसे कम कीमत में iPhone 14 और 14 Plus

Redmi Note 12 5G में क्या है खास

रेडमी का कहना है कि 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ सबसे किफायती 5G फोन है। इसमें 6.67 इंच का डिस्प्ले है। डिस्प्ले 1200 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलता है। फोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 से लैस है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 48 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए, फोन में 13 मेगापिक्सेल का लेंस है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फोन 22 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाता है। कंपनी का कहना है कि सबसे स्लिम नोट फोन है और इसकी मोटाई 7.9 एमएम है। फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और 5GB वर्चु्अल रैम का सपोर्ट शामिल है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments