Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget₹15 हजार से कम में 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला 5G...

₹15 हजार से कम में 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला 5G फोन, गजब का ऑफर


ऐप पर पढ़ें

स्मार्टफोन यूजर्स अक्सर फोन स्लो होने या फिर स्टोरेज खत्म होने की शिकायत करते हैं। ऐसे में बेहतर है कि ढेर सारी रैम और स्टोरेज वाला फोन खरीदा जाए। अच्छी बात यह है कि 15,000 रुपये से कम कीमत में 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला Tecno Spark 10 5G स्मार्टफोन मिल रहा है। इस डिवाइस में 8GB इंस्टॉल्ड रैम के अलावा 8GB वर्चुअल रैम इस्तेमाल करने का विकल्प दिया गया है, जिसके साथ कुल रैम 16GB हो जाती है। 

लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर चल रही सेल के दौरान Tecno Spark 10 5G स्मार्टफोन फ्लैट डिस्काउंट के अलावा चुनिंदा बैंक ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर के साथ यह स्मार्टफोन खरीदना चाहें तो 10 हजार रुपये से भी कम में यह आपका हो सकता है। ढेर सारे रैम और स्टोरेज के अलावा इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 5000mAh क्षमता वाली तगड़ी बैटरी भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।

10 हजार रुपये से कम में 16GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन, 50MP डुअल कैमरा भी

डिस्काउंट पर खरीदें Tecno Spark 10 5G

Tecno Spark 10 5G के 8GB इंस्टॉल्ड रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है लेकिन अमेजन पर 12 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद इसे 14,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। फोन खरीदने के लिए HDFC Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करने या फिर EMI लेनदेन की स्थिति में 1,500 रुपये तक की अधिकतम 10 पर्सेंट छूट दी गई है। 

HSBC Cashback Card Credit Card के साथ 5 पर्सेंट इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा भी मिल रहा है। अगर ग्राहक पुराना फोन बदलते हैं तो उसके मॉडल और कंडीशन के हिसाब से अधिकतम 14,249 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट का भी फायदा मिल सकता है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शंस- मेटा ब्लू, मेटा ब्लैक और मेटा वाइट में खरीदने का विकल्प दिया गया है।

यह भी पढ़ें: आधी से कम कीमत पर मिल रहा 200MP कैमरा वाला फोन, 17 हजार रुपये का डिस्काउंट 

ऐसे हैं Tecno Spark 10 5G के स्पेसिफिकेशंस

टेक्नो स्मार्टफोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है और दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर दिया गया है। 10 5G बैंड्स सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन की 8GB रैम को मेमोरी फ्यूजन रैम फीचर के साथ 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। 50MP डुअल रियर कैमरा के अलावा इसमें 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments