ऐप पर पढ़ें
ताइवान की टेक कंपनी Asus की ओर से ढेरों दमदार प्रोडक्ट्स मार्केट में उतारे गए हैं और इसके पास बड़ी लैपटॉप रेंज भी है। लगभग हर प्राइस सेगमेंट में कंपनी के लैपटॉप मॉडल्स पसंद किए जा रहे हैं और इसका सबसे सस्ता लैपटॉप अब 15,000 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है। खास ऑफर्स के चलते इसे आधे से कम प्राइस पर खरीदने का जबर्दस्त मौका मिल रहा है।
पिछले साल लॉन्च हुए आसुस के लैपटॉप में 4GB रैम के साथ 128GB SSB (सॉलिड स्टेट ड्राइव) स्टोरेज मिलता है और Celeron Dual Core प्रोसेसर दिया गया है। यह Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है और बेसिक जरूरतों के लिए यह कॉम्पैक्ट डिवाइस बेहतरीन वैल्यू फॉर मनी ऑफर कर रहा है। इसपर बैंक ऑफर्स के अलावा एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है।
Lenovo का टच-स्क्रीन लैपटॉप 20,000 रुपये से कम में, सेल की तगड़ी डील
बड़ी छूट पर ऐसे खरीदें Asus लैपटॉप
Asus (2022) Celeron Dual Core लैपटॉप की भारतीय मार्केट में कीमत 30,990 रुपये रखी गई थी लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में चल रही Big Saving Days Sale के चलते इसपर 48 पर्सेंट डिस्काउंट मिल रहा है। 15,990 रुपये में लिस्टेड इस लैपटॉप के लिए SBI बैंक क्रेडिट कार्ड्स, Paytm Wallet या फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 10 पर्सेंट तक अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है।
बैंक ऑफर्स के साथ लैपटॉप 15,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा और अगर आपके पास एक्सचेंज करने के लिए पुराना डिवाइस है तो इसकी कीमत और भी कम हो सकती है। एक्सचेंज ऑफर के साथ प्लेटफॉर्म पर 15,350 रुपये तक की अतिरिक्त छूट का फायदा मिल सकता है।
दो-दो स्क्रीन वाला लैपटॉप लाई यह कंपनी, डिजाइन ही नहीं.. कीमत भी होश उड़ा देगी
ऐसे हैं Asus लैपटॉप के स्पेसिफिकेशंस
आसुस के दमदार लैपटॉप में 11.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जो HD (1366×768 पिक्सल) रेजॉल्यूशन के साथ आता है। इस एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले में 220nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। बिल्ट-इन स्पीकर्स के साथ Sonic Master साउंड टेक्नोलॉजी इसमें मिलती है और Celeron Dual Core प्रोसेसर के साथ 4GB DDR4 रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है। Windows 11 OS के साथ आने वाले लैपटॉप में वेबकैम शील्ड के साथ दमदार प्राइवेसी मिलती है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो लैपटॉप में एक HDMI पोर्ट, एक USB टाइप-C पोर्ट और दो USB टाइप-A पोर्ट्स दिए गए हैं। लैपटॉप में WiFi 5 और Bluetooth v5.2 कनेक्टिविटी का विकल्प भी मिलता है। बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड के अलावा इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए 720p HD कैमरा दिया गया है। इस लैपटॉप का वजन केवल 1.26Kg है।