ऐप पर पढ़ें
सबसे लोकप्रिय और प्रीमियम स्मार्टवॉच मॉडल्स की बात करें तो Apple Watch का जिक्र जरूर होता है। हालांकि, कीमत ज्यादा होने के चलते हर यूजर ऐपल वॉच नहीं खरीद सकता। हालांकि, इस प्रीमियम वॉच का आइकॉनिक डिजाइन ढेरों अन्य ब्रैंड्स ने अपनाया है। आप 1500 रुपये से कम कीमत में Apple Watch जैसी दिखने वाली स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं।
भारतीय टेक कंपनी Ptron की ओर से अब एक नई स्मार्टवॉच Force X12S लॉन्च की गई है, जिसका डिजाइन बिल्कुल Apple Watch Series 8 जैसा है। खास बात यह है कि डिजाइन ही नहीं, फीचर्स के मामले में भी यह स्मार्टवॉच ऐपल वॉच को कॉपी करती है और ग्राहकों को केवल 1,499 रुपये में ऐपल वॉच का क्लोन खरीदने का विकल्प मिल रहा है।
आ गई 70 दिन की बैटरी लाइफ वाली स्मार्टवॉच, धूप से चार्ज होती है इसकी बैटरी
ऐसे हैं नए ऐपल वॉच क्लोन के फीचर्स
Ptron Force X12S स्मार्टवॉच में 1.85 इंच का HD डिस्प्ले टच-इनपुट सपोर्ट के साथ दिया गया है। जाहिर सी बात है कि बेहद कम कीमत पर आपको ऐपल वॉच जैसे प्रीमियम स्पेसिफिकेशंस तो नहीं मिलेंगे लेकिन डिजाइन के मामले में यह कहीं से भी कम नहीं है। बड़ी स्क्रीन, कर्व्ड फिनिश और टच सपोर्ट के चलते चुनिंदा वॉलपेपर्स के साथ ऐपल वॉच जैसा बेहद पहले बेजल्स वाला फिनिश मिलता है।
ऐपल वॉच जैसा डिजिटल क्राउन भी
महंगी ऐपल वॉच की सबसे बड़ी पहचान इसका क्लासिक डिजिटल क्राउन है। खास बात यह है कि Ptron की बजट स्मार्टवॉच में भी रोटेट होने वाला क्राउन दिया गया है। हालांकि, इस क्राउन के साथ मिलने वाले फीचर्स लिमिटेड हैं। नई स्मार्टवॉच में ऐपल वॉच की तरह ही स्ट्रैप्स बदलने का विकल्प भी दिया गया है और यूजर्स कई स्ट्रैप्स में से चुनाव कर सकेंगे।
देसी कंपनी लाई GPS वाली धांसू स्मार्टवॉच, कीमत है 3000 रुपये से कम
ब्लूटूथ कॉलिंग से लेकर SpO2 मॉनीटरिंग
बजट स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का विकल्प बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ दिया गया है। इसमें फिटनेस सेंट्रिक हार्ट-रेट मॉनीटरिंग, SpO2 मॉनीटरिंग, स्लीप मॉनीटरिंग और ब्लड प्रेशर मॉनीटरिंग जैसे ऑप्शंस दिए गए हैं। IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आने वाली इस स्मार्टवॉच के साथ आसानी से स्टेप्स भी ट्रैक किए जा सकते हैं।