Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget₹15,000 से कम में 200MP कैमरा वाला फोन खरीदने का मौका, इन...

₹15,000 से कम में 200MP कैमरा वाला फोन खरीदने का मौका, इन ऑफर्स का उठाएं फायदा


ऐप पर पढ़ें

कम बजट में धांसू फीचर्स और प्रीमियम कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदने का मौका कम ही मिलता है लेकिन अगर आप सभी ऑफर्स का फायदा उठाते हैं तो पूरे 200MP कैमरा वाला Infinix Zero Ultra स्मार्टफोन 15,000 रुपये से कम में आपका हो सकता है। आपको बता दें, इस डिवाइस की ओरिजनल कीमत करीब 50,000 रुपये है।

सबसे सस्ता 200MP कैमरा स्मार्टफोन खरीदने का मौका ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है। इस डिवाइस पर बड़े फ्लैट डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी ग्राहकों को मिल रहा है। साथ ही चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ 10 पर्सेंट की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है। आइए जानते हैं कि आप सबसे कम कीमत में धांसू कैमरा फोन कैसे खरीद पाएंगे। 

मुड़ने वाला महंगा फोन फ्री में दे रही है ओप्पो, ऐसे करें अप्लाई

बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा यह 200MP कैमरा फोन

ग्राहकों को सबसे बड़ी छूट पर Infinix Zero Ultra का बेस वेरियंट खरीदने का मौका मिल रहा है, जिसमें 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इस वेरियंट की कीमत वैसे तो 49,999 रुपये रखी गई है लेकिन इसे 34 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद फ्लिपकार्ट ने 32,999 रुपये में लिस्ट किया है। अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड, बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड और IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड EMI लेनदेन पर 10 पर्सेंट की अतिरिक्त छूट मिल रही है। 

फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान पर 5 पर्सेंट कैशबैक दिया जा रहा है। वहीं, अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल सकता है। ऑफर्स का पूरा फायदा मिले तो डिवाइस 15,000 रुपये से कम में आपका हो सकता है। 

झमाझम चलेगा आपका एंड्रॉयड फोन, स्लो होने का सवाल ही नहीं उठता; बस इतना करें

ऐसे हैं Infinix Zero Ultra के स्पेसिफिकेशंस

इनफिनिक्स स्मार्टफोन में 6.8 इंच का फुल HD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। Mediatek Dimensity 920 प्रोसेसर वाले इस फोन में Mediatek Dimensity 920 प्रोसेसर के अलावा Android 12 पर आधारित सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। 5G कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ढेरों बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है। 

रियर पैनल पर आयताकार कैमरा सेटअप में 200MP मेन कैमरा सेंसर के साथ 13MP वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इस फोन में 32MP फ्रंट कैमरा लेंस दिया गया है। दमदार बैकअप के लिए डिवाइस की 4500mAh क्षमता वाली बैटरी को 180W Thunder Charging का सपोर्ट भी दिया गया है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments