Home Business ₹1700 में अपने ही शेयर वापस खरीदेगी यह कंपनी! 6 महीने में 45% चढ़ा भाव

₹1700 में अपने ही शेयर वापस खरीदेगी यह कंपनी! 6 महीने में 45% चढ़ा भाव

0
₹1700 में अपने ही शेयर वापस खरीदेगी यह कंपनी! 6 महीने में 45% चढ़ा भाव

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

हिंदुजा ग्रुप की कंपनी हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशन लिमिटेड (Hinduja Global Solutions Ltd) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। कंपनी ने 19 दिसंबर 2022 को कंपनी ने स्टॉक मार्केट (Stock Market) को दी जानकारी में बताया कि बोर्ड ने 1020 करोड़ रुपये के 60 लाख शेयरों को खरीदने (Buyback) की मंजूरी दे दी है। बता दें, कंपनी की बोर्ड मीटिंग सोमवार यानी 19 दिसंबर 2022 को हुई थी। 

1700 रुपये में कंपनी वापस खरीदेगी शेयर! 

स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार कंपनी ने कहा है कि बायबैक (Buyback) 1700 रुपये प्रति शेयर से अधिक नहीं होगा। वहीं, अधिकतम शेयर इस दौरान 60 लाख ही खरीदे जा सकेंगे। बता दें, सोमवार को एनएसई में हिंदुजा ग्लोबल (Hinduja Global limited) के शेयर 0.04 प्रतिशत की उछाल के साथ 1400 रुपये पर बंद हुए थे। 

बोनस बांटेगी यह ताबड़तोड़ रिटर्न देने वाली कंपनी, रिकॉर्ड डेट में हुआ बदलाव

बीते 6 महीने में कंपनी ने दिया ताबड़तोड़ रिटर्न 

पिछले 5 कारोबारी सत्रों के दौरान कंपनी के शेयरों में 4.43 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। वहीं, एक महीने पहले कंपनी पर भरोसा जताने वाले निवेशकों को 9.25 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। 6 महीने पहले हिंदुजा ग्लोबल के एक शेयर का भाव 961.55 रुपये था। जोकि अब बढ़कर 1400 रुपये हो गया है। यानी बीते 6 महीने में ही सिर्फ 45.60 प्रतिशत की तेजी कंपनी के शेयरों में देखी गई है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 1960 रुपये है। और 52 वीक लो 846 रुपये है। 

आज से खुल गया यह आईपीओ, पहले दिन हो सकता है 43 रुपये का मुनाफा!

[ad_2]

Source link