Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadget₹1799 में देसी ब्रांड लाया खूबसूरत वॉच, इसमें एमोलेड डिस्प्ले और 8...

₹1799 में देसी ब्रांड लाया खूबसूरत वॉच, इसमें एमोलेड डिस्प्ले और 8 दिन की बैटरी लाइफ


ऐप पर पढ़ें

देसी ब्रांड फायर-बोल्ट ने अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर Fire Boltt Strike Smartwatch को लॉन्च कर दिया है। नई वॉच कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ आती है। वॉच में एमोलेड डिस्प्ले के साथ अलॉय फ्रेम मिलता है। कंपनी ने इसे पांच कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 1800 रुपये से भी कम है। चलिए डिटेल में बताते हैं नई वॉच में क्या क्या खास मिलता है और कितनी है इसकी कीमत

चलिए अब नजर डालते हैं Fire-Boltt Strike के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन पर:

एमोलेड डिस्प्ले और कॉलिंग सपोर्ट

नई फायर-बोल्ट स्ट्राइक में एक बड़ा 1.96-इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 410×502 रिजॉल्यूशन और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। पैनल जिंक अलॉय फ्रेम से घिरा हुआ है, जिसे एक बेल्ट के साथ जोड़ा गया है जो अलग-अलग कलर्स में आता है। वॉच में ढेर सारे हेल्थ ट्रैकिंग सेंसर मिलते हैं, जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग ​​SpO2 ब्लड-ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, स्लीप मैपिंग और पीरियड ट्रैकिंग शामिल है। ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए, नई स्मार्टवॉच में एक इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर भी मिलता है। वॉच में एआई वॉयस असिस्टेंट फीचर का सपोर्ट भी मिलता है।

सीधे ₹18000 सस्ता हुआ OnePlus का धांसू 5G फोन, 55 हजार में हुआ था लॉन्च

8 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी

कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर क्लासिक मोड में यह 8 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। वॉच के अन्य खास फीचर्स में रोटेटिंग क्राउन, 123 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट, कॉल हिस्ट्री, क्विक डायल पैड, मल्टीपल वॉच फेस, IP67 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग, ड्रिंक वॉटर रिमाइंडर, 25 दिनों का स्टैंडबाय मोड के साथ-साथ स्मार्ट नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।

पूरे ₹27000 सस्ता मिल रहा लाख रुपये का Apple MacBook, इस डील पर टूट पड़े ग्राहक

कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने भारतीय बाजार में फायर-बोल्ट स्ट्राइक को भारतीय बाजार में पांच कलर ऑप्शन- ब्लैक, कैमो ब्लैक, गोल्ड ब्लैक, ऑरेंज और कैम ग्रीन में लॉन्च किया है। यह अमेजन पर 1,799 रुपये की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments