Home Tech & Gadget ₹18000 से कम में 40 इंच का OnePlus Smart TV, मिल रहा ₹10 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट

₹18000 से कम में 40 इंच का OnePlus Smart TV, मिल रहा ₹10 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट

0
₹18000 से कम में 40 इंच का OnePlus Smart TV, मिल रहा ₹10 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

टेक कंपनी OnePlus के प्रोडक्ट्स यूजर्स को बेहतरीन अनुभव देते हैं और प्रीमियम डिजाइन से लेकर फीचर्स को इनका हिस्सा बनाया जाता है। अगर आप कंपनी का 40 इंच स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी खरीदना चाहें तो इसपर 10,000 रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है। आप बिना किसी एक्सचेंज ऑफर के 18,000 रुपये से कम कीमत में वनप्लस का बड़ा टीवी खरीद सकते हैं। 

वनप्लस स्मार्ट टीवी रेंज में बेहद पतले बेजल्स वाले बेहतरीन डिस्प्ले के अलावा शानदार ऑडियो आउटपुट मिलता है। इसके अलावा खास सॉफ्टवेयर स्किन स्मार्ट टीवी देखने का यूजर्स का अनुभव और भी आसान बना देती है। 30 पर्सेंट से ज्यादा के फ्लैट डिस्काउंट के अलावा टीवी पर बैंक कार्ड्स के जरिए अतिरिक्त छूट का फायदा उठाया जा सकता है। ग्राहक चाहें तो एक्सचेंज ऑफर के साथ इसे और भी सस्ते में खरीद पाएंगे। 

OnePlus का पारदर्शी फोन बना देगा दीवाना, बैक पैनल पर लगी हैं नीली लाइट्स

बंपर छूट पर ऐसे खरीदें OnePlus Y1 Smart TV

OnePlus Y1 40 इंच Smart TV (40FA1A00) की भारतीय मार्केट में कीमत 27,999 रुपये है लेकिन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने इसे 32 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 18,999 रुपये में लिस्ट किया है। इस टीवी के लिए Citi Bank कार्ड्स से भुगतान करने पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा Citi Bank या फिर ICICI Bank कार्ड्स से EMI लेनदेन पर 1500 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है।

साथ ही Flipkart Axis Bank Card से भुगतान करने पर 5 पर्सेंट कैशबैक दिया जा रहा है। ग्राहक चाहें तो पुराने स्मार्ट टीवी के बदले इसपर 11,750 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज डिस्काउंट पुराने टीवी के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है। 

क्या Samsung को टक्कर दे पाएगी OnePlus? मुड़ने वाला फोन लाने की तैयारी पूरी

ऐसे हैं OnePlus Y1 Smart TV के फीचर्स 

वनप्लस के प्रीमियम स्मार्ट टीवी में 40 इंच का डिस्प्ले Full HD (1920×1080 पिक्सल) रेजॉल्यूशन और 240nits की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलता है। इस डिस्प्ले में Gamma Picture Engine भी क्रिस्प और क्लियर कलर आउटपुट के लिए मिलता है। पावरफुल ऑडियो आउटपुट के लिए में Dolby Audio सपोर्ट वाले 20W क्षमता वाले दो स्पीकर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में दो HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स और बिल्ट-इन WiFi जैसे विकल्प दिए गए हैं। 

स्मार्ट टीवी में Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और गूगल असिस्टेंट के साथ बोलकर भी कमांड्स दिए जा सकते हैं। यह टीवी अलेक्सा कंपैटिबल है और क्रोमकास्ट को भी सपोर्ट करता है। इसमें लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे- Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube का सपोर्ट भी दिया गया है। 

[ad_2]

Source link