Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget₹20 हजार से कम में खरीदें बेस्ट 5G स्मार्टफोन, इन टॉप मॉडल्स...

₹20 हजार से कम में खरीदें बेस्ट 5G स्मार्टफोन, इन टॉप मॉडल्स पर मिल रही है छूट


ऐप पर पढ़ें

भारतीय मार्केट में तेजी से 5G सेवाओं का रोलआउट होने के चलते स्मार्टफोन मेकर्स के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है और वे कम कीमत में 5G कनेक्टिविटी वाले फोन लॉन्च कर रहे हैं। बजट और मिडरेंज सेगमेंट में अब बेहतरीन वैल्यू-फॉर-मनी फोन खरीदे जा सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स को ग्राहक 20,000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस सेगमेंट में Xiaomi से लेकर Samsung जैसे ब्रैंड्स के फोन शामिल हैं और इनपर छूट का फायदा भी मिल रहा है। आप नीचे बताए गए मॉडल्स में से अपने लिए चुन सकते हैं। 

Redmi 12 5G

शाओमी की ओर से Redmi 12 5G को पॉकेट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया है और यह ग्लास बैक के साथ प्रीमियम डिजाइन और फील देता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है और 50MP मेन सेंसर के साथ 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत केवल 11,999 रुपये रखी गई है और आप इसे कंपनी वेबसाइट के अलावा अमेजन से खरीद सकते हैं। 

Motorola G73

ब्लॉटवेयर-फ्री अनुभव के साथ 5G कनेक्टिविटी का फायदा चाहिए तो Motorola G73 स्मार्टफोन चुन सकते हैं। इस फोन में MediaTek Dimensity 930 प्रोसेसर के साथ बैक पैनल पर 50MP मेन और 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। LCD डिस्प्ले वाले इस फोन को फ्लिपकार्ट से 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। 

10 हजार रुपये से कम में नया Poco 5G फोन, 50MP कैमरा और 12GB रैम

Poco X5 Pro

पोको का यह स्मार्टफोन 108MP कैमरा सेटअप के साथ आता है और इसमें Qualcomm Snaodragon 778 प्रोसेसर दिया गया है। X5 Pro में बड़ा 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले भी मिलता है और मेन कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर भी मॉड्यूल का हिस्सा है। फ्लिपकार्ट पर इसका बेस वेरियंट 20,999 रुपये में लिस्टेड है लेकिन ऑफर्स के बाद इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये रह जाती है। 

Samsung Galaxy M34

मिडरेंज प्राइस पर दमदार बैटरी वाले फोन की तलाश है तो Galaxy M34 अच्छा विकल्प हो सकता है। इस फोन में इन-हाउस Exynos 1280 प्रोसेसर के साथ 6000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है, जो हैवी यूजर्स के लिए आराम से पूरे दिने या फिर एक दिन से ज्यादा भी चल सकती है। कंपनी ने इस फोन को 4 बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वाला किया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। 

बड़ा मौका! 10 हजार रुपये से कम में 12GB रैम वाला Samsung फोन, 6000mAh बैटरी भी

Infinix GT 10 Pro

मोबाइल गेमर्स के लिए डिजाइन किए गए इस फोन में Nothing Phone (1) जैसा पारदर्शी बैक पैनल दिया गया है। फोन में MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। इसमें खास डिजाइन के साथ Android 13 पर आधारित XOS 13 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है। इसे फ्लिपकार्ट से 19,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments