[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
बजट प्राइस पर दमदार फीचर्स और कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदना है तो OnePlus की ओर से बीते दिनों लॉन्च किए गए OnePlus Nord CE 3 Lite पर नजर जरूर डालनी चाहिए। 20 हजार रुपये से कम कीमत वाले इस स्मार्टफोन में 108MP ट्रिपल कैमरा के अलावा पावरफुल प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी दी गई है। यह फोन खरीदने पर कई सेवाओं का सब्सक्रिप्शन फ्री में ऑफर किया जा रहा है।
वनप्लस की ओर से इन दिनों ग्राहकों को कम्युनिटी सेल का फायदा दिया जा रहा है, जो 11 जून तक चलने वाली है। इस सेल के दौरान कंपनी के ढेरों डिवाइसेज पर छूट मिल रही है और खास ऑफर्स का फायदा दिया जा रहा है। इस दौरान OnePlus Nord CE 3 Lite पर फ्लैट डिस्काउंट नहीं मिल रहा लेकिन बैंक ऑफर्स के साथ या एक्सचेंज डिस्काउंट के चलते इसे सस्ते में खरीदा जा सकता है।
OnePlus के सबसे सस्ते फोन पर डिस्काउंट, 18 हजार रुपये से कम में 64MP कैमरा
OnePlus Nord CE 3 Lite पर ऑफर्स
वनप्लस के बजट डिवाइस की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है और इसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। अमेजन से यह डिवाइस खरीदें तो HSBC Cashback Card Credit Card से भुगतान पर 5 पर्सेंट अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। पुराने फोन के बदले इस डिवाइस पर 17,000 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंड डिस्काउंट मिल सकता है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है।
डिवाइस सेल के दौरान खरीदने पर JioPlus के 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान के साथ 3,500 रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। इसके अलावा दो महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा और Spotify Premium का सब्सक्रिप्शन भी 6 महीने के लिए फ्री ऑफर किया जा रहा है। डिवाइस 6 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
सारे के सारे OnePlus फोन हो गए सस्ते! इस महीने चल रही है सबसे बड़ी सेल
ऐसे हैं Nord CE 3 Lite के स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस नॉर्ड सीरीज के नए डिवाइस में 6.72 इंच का LCD फुल HD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और तगड़ी परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मिलता है। फोन में 8GB LPDDR4X रैम के अलावा 256GB तक UFS2.2 स्टोरेज दिया गया है।
रियर पैनल पर 108MP मेन सेंसर के साथ 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। 16MP फ्रंट कैमरा वाले डिवाइस की 5000mAh बैटरी 67W SuperVOOC चार्जिंग के साथ आती है। इसमें Android 13 पर आधारित OxygenOS 13 मिलता है।
[ad_2]
Source link