ऐप पर पढ़ें
भारत में जितनी तेजी से स्मार्टफोन मार्केट बढ़ा है, उतनी ही तेजी से ब्रैंड्स ने मौजूदा मॉडल्स की कीमत में कटौती भी की है। लोकप्रिय वियरेबल ब्रैंड Fire-Boltt की ओर से अब इसकी प्रीमियम ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच पर सबसे बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है और इसे ओरिजनल कीमत के 10 पर्सेंट से भी कम में खरीदा जा सकता है। जी हां, आपने पढ़ने में कोई गलती नहीं की है। Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus Smartwatch को करीब 20,000 रुपये के ओरिजनल प्राइस के मुकाबले महज 1,699 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है।
बंपर डिस्काउंट पर Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus स्मार्टवॉच खरीदने का मौका लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर दिया गया है। खास बात यह है कि इस स्मार्टवॉच को खूब पसंद किया गया है और यह ‘Amazon’s Choice’ सेक्शन में लिस्टेड है। इस स्मार्टवॉच को 21,000 से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग्स दी हैं, जिसके बाद इसे 5 में से 4.3 स्टार मिले हैं। साफ है कि परफॉर्मेंस के मामले में भी यह दमदार विकल्प है। बंपर छूट पर यह वॉच खरीदने का मौका आपको नहीं गंवाना चाहिए।
आंधी-तूफान सब झेल लेगी boAt की यह स्मार्टवॉच, कीमत 2000 रुपये से भी कम
सबसे बड़े डिस्काउंट पर खरीदें स्मार्टवॉच
Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus स्मार्टवॉच की भारतीय मार्केट में कीमत 19,999 रुपये है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर इसे 92 पर्सेंट के फ्लैट डिस्काउंट पर लिस्ट किया गया है और केवल 1,699 रुपये में खरीदने का विकल्प मिल रहा है। HSBC Cashback Card और Yes Bank क्रेडिट कार्ड EMI लेनदेन पर 7.5 पर्सेंट का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। यह वॉच ब्लैक, गोल्ड ब्लैक, ग्रे, पिंक और नेवी ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
ऐसे हैं Ninja Call Pro Plus के फीचर्स
फायर-बोल्ट की इस स्मार्टवॉच में 1.83 इंच का चौकोर HD डिस्प्ले दिया गया है और बिल्ट-इन AI वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है, जिसके साथ केवल बोलकर वॉच को कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन की मदद से ब्लूटूथ कॉलिंग का विकल्प मिलता है और फोन पर आने वाली कॉल्स वॉच से रिसीव करने के अलावा सीधे वॉच से कॉन्टैक्ट नंबर्स डायल किए जा सकते हैं। वॉच में डायल पैड मिलता है और फोन के कॉन्टैक्ट्स Sync हो जाते हैं।
1000 रुपये से कम में मेटल बॉडी वाली स्मार्टवॉच, 12 दिनों तक चलती है बैटरी
फिटनेस फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं। वॉच में स्मार्ट कैमरा कंट्रोल्स और म्यूजिक कंट्रोल्स मिलते हैं। इसमें ड्रिंक वाटर रिमाइंडर और सेडेंटरी रिमाइंडर मिलता है। वॉच को बोल्ट प्ले ऐप की मदद से फोन से कनेक्ट किया जा सकता है। वॉच को 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है और इससे तीन दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है।