ऐप पर पढ़ें
ऑनलाइन पसंदीदा वेब सीरीज, शोज और मूवीज देखने के लिए अब लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। हालांकि, कई चुनिंदा रीचार्ज प्लान्स ऐसे हैं, जिनके साथ ऐसे प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में ऑफर किया जा रहा है। बेहद सस्ते प्लान में Disney+ Hotstar का कंटेंट देखने का मौका वोडाफोन-आइडिया (Vi) यूजर्स को दिया जा रहा है। 200 रुपये से कम में Vi यूजर्स इसका फायदा ले सकते हैं।
Disney+ Hotstar भारत के कुछ सबसे लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स में से एक है और बाकी प्लेटफॉर्म्स की तरह ही इसका भी अलग से सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। हालांकि, हाल ही में इस प्लेटफॉर्म से इंडियन मार्केट में HBO और IPL स्ट्रीमिंग राइट्स छिन गए हैं। ऐसे में अगर आप स्मार्टफोन या टैबलेट की स्क्रीन पर इसका वीडियो कंटेंट देखना चाहते हैं तो Vi के सस्ते प्लान से रीचार्ज करना अच्छा फैसला होगा क्योंकि इसमें मोबाइल प्लान का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
सस्ते प्लान में OTT का मजा! SonyLIV और Disney+ Hotstar दोनों फ्री, केवल 82 रुपये से शुरू
वोडाफोन-आइडिया का 151 रुपये का प्लान
Disney+ Hotstar बंडल्ड प्लान्स की बात करें तो Vodafone Idea का 151 रुपये कीमत वाला प्लान कई फायदे ऑफर करता है। यह प्लान एक डाटा ओनली वाउचर है और यानी कि इससे रीचार्ज करने की स्थिति में आपके नंबर पर एक ऐक्टिव प्लान भी होना चाहिए। इससे रीचार्ज करने पर 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar के मोबाइल प्लान का ऐक्सेस मिलता है। साथ ही यह प्लान 8GB डाटा देता है और प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
केवल 28 दिनों का रीचार्ज और सालभर के लिए Disney+ Hotstar फ्री
अन्य प्लान्स में भी मिलता है OTT सब्सक्रिप्शन
वोडाफोन-आइडिया की ओर से कई ऐसे प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनके साथ Disney+ Hotstar का फायदा मिल जाता है। ये प्लान 28 दिनों से लेकर 365 दिनों तक की वैलिडिटी के साथ आते हैं। जरूरत के हिसाब से यूजर्स अलग-अलग प्लान्स चुन सकते हैं। Vi अपने प्लान्स में वीकेंड डाटा रोलओवर और रात में अनलिमिटेड डाटा जैसे फायदे भी देता है।