Home Tech & Gadget ₹2000 से कम में खरीदें धांसू Realme Smartwatch, पूरे 12 दिन चलती है बैटरी

₹2000 से कम में खरीदें धांसू Realme Smartwatch, पूरे 12 दिन चलती है बैटरी

0
₹2000 से कम में खरीदें धांसू Realme Smartwatch, पूरे 12 दिन चलती है बैटरी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

टेक कंपनी रियलमी के पास भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में बड़ा शेयर है, साथ ही इसके वियरेबल्स भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। अगर आप रियलमी की धांसू फीचर्स वाली Realme TechLife Watch S100 खरीदना चाहते हैं तो इसे आधे से भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। 

रियलमी की धांसू स्मार्टवॉच पर बड़ी छूट फ्लिपकार्ट या अमेजन जैसे शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर नहीं, बल्कि इसके आधिकारिक स्टोर पर मिल रही है। रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर जाकर आप यह स्मार्टवॉच अमेजन के मुकाबले भी सस्ते में खरीद पाएंगे। साथ ही इसपर 1,000 रुपये तक कैशबैक भी मिल रहा है। 

Coca-Cola फोन के राज से उठा पर्दा! 108MP कैमरा के साथ कीमत भी होगी कम

बड़ी छूट पर ऐसे खरीदें स्मार्टवॉच 

Realme TechLife Watch की कीमत भारतीय मार्केट में वैसे तो 3,999 रुपये रखी गई है, लेकिन अमेजन पर 45 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद यह 2,188 रुपये में लिस्टेड है। वहीं, रियलमी के ऑनलाइन स्टोर पर इसे 1,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। आप इसे ब्लैक और ग्रे दो कलर ऑप्शंस में खरीद पाएंगे।

ऐसे हैं Realme स्मार्टवॉच के फीचर्स

चौकोर डायल और मटैलिक फिनिश वाले स्टाइलिश डिजाइन के साथ आने वाली इस स्मार्टवॉच में 1.69 इंच का कलर डिस्प्ले दिया गया है। हार्ट-रेट के अलावा ब्लड ऑक्सीजन मॉनीटर करने का विकल्प SpO2 सेंसर के साथ मिल जाता है। दावा है कि 260mAh बैटरी फुल चार्ज करने के बाद इससे 12 दिन तक की बैटरी लाइफ मिल जाती है। 

50MP कैमरा, AMOLED डिस्प्ले और बड़ी बैटरी, बंपर छूट पर खरीदें Realme 10

स्किन टेंपरेंचर मीजरमेंट का विकल्प देने वाली यह स्मार्टवॉच 24 स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है। Realme TechLife Watch में 110 से ज्यादा स्टाइलिश वॉच फेसेज मिलते हैं। इसमें IP68 वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग दी गई है और अलार्म, स्मार्टवॉच, फ्लैशलाइट, फोटो या म्यूजिक कंट्रोल से लेकर फोन फाइंडिंग जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। 

[ad_2]

Source link