Home Business ₹225 का प्राइस बैंड वाला IPO आज से हो रहा है ओपन, 9 जनवरी तक निवेशक लगा सकेंगे दांव; जानें GMP

₹225 का प्राइस बैंड वाला IPO आज से हो रहा है ओपन, 9 जनवरी तक निवेशक लगा सकेंगे दांव; जानें GMP

0
₹225 का प्राइस बैंड वाला IPO आज से हो रहा है ओपन, 9 जनवरी तक निवेशक लगा सकेंगे दांव; जानें GMP

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में आईपीओ के जरिए निवेश करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस्टर्न लॉजिका इंफोवे लिमिटेड (Eastern Logica Infoway Limited) का आईपीओ (IPO) आज यानी 5 जनवरी से ओपन हो रहा है। कंपनी का आईपीओ 9 जनवरी 2023 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। बता दें, इस्टर्न लॉजिका इंफोवे लिमिटेड के आईपीओ का प्राइस बैंड 225 रुपये है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के विषय में – 

कंपनी के आईपीओ के विषय में डीटेल्स  (Eastern Logica Infoway Limited IPO Details)

1- इस्टर्न लॉजिका इंफोवे लिमिटेड आईपीओ प्राइस बैंड – 225 रुपये 

2- इस्टर्न लॉजिका इंफोवे लिमिटेड फेस वैल्यू – 10 रुपये 

3- इस्टर्न लॉजिका इंफोवे लिमिटेड आईपीओ साइज – 16.94 करोड़ रुपये 

4- इस्टर्न लॉजिका इंफोवे लिमिटेड आईपीओ ओपनिंग डेट – 5 जनवरी 2023

5- इस्टर्न लॉजिका इंफोवे लिमिटेड आईपीओ क्लोजिंग डेट – 9 जनवरी 2023 

6- इस्टर्न लॉजिका इंफोवे लिमिटेड आईपीओ शेयर अलॉटमेंट डेट – 12 जनवरी 2023 

7- इस्टर्न लॉजिका इंफोवे लिमिटेड आईपीओ लिस्टिंग डेट – 17 जनवरी 2023

8- इस्टर्न लॉजिका इंफोवे लिमिटेड आईपीओ लॉट साइज – 600 शेयर 

9-इस्टर्न लॉजिका इंफोवे लिमिटेड आईपीओ रिटेल मैक्सिमम और मिनिमम अमाउंट – 1,35,000

10 – इश्यू के बाद प्रमोटर की शेयर होल्डिंग – 73.59 प्रतिशत 

11- कंपनी की लिस्टिंग- बीएसई एसएमई 

सरिया बनाने वाली कंपनी के शेयरों में लगातार दूसरे दिन लगा 20 प्रतिशत का अपर सर्किट

ग्रे मार्केट में क्या है कंपनी का हाल (Eastern Logica Infoway Limited IPO GMP) 

ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति खराब है। टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का आईपीओ कल बुधवार की शाम को 1 रुपये के डिस्काउंट पर उपलब्ध था। जोकि अच्छा संकेत नहीं माना जा सकता है। 

क्या करती है कंपनी?

Eastern Logica Infoway Limited की स्थापना 1995 में हुई थी। यह स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज कंपनी ब्रांडेज स्मॉर्टफोन, हार्डवेयर आदि की डिस्ट्रीब्यूटर है। कंपनी की मौजूदगी पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु में है।

डिस्क्लेमर: यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें। 

[ad_2]

Source link