ऐप पर पढ़ें
अगर आप मोबाइल, इंटरनेट और टीवी चैनल्स के लिए अलग-अलग बिल नहीं भरना चाहते, तो Airtel Black आपके लिए है। एयरटेल ने ऐसे ग्राहकों के लिए यह सर्विस शुरू की है, जो हर चीज के लिए अलग-अलग बिल नहीं भरना चाहते। दो या दो सर्विस चुनकर आप भी Airtel Black सर्विस में शामिल हो सकते हैं। आज हम आपको एयरटेल ब्लैक के एक ऐसे किफायती प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आपको तेज तर्रार इंटरनेट स्पीड वाला ब्रॉडबैंड, फ्री लैंडलाइन और ओटीटी बेनिफिट्स मिल जाएगा, वो भी एक बिल के अंदर। चलिए डिटेल में बताते हैं इस प्लान के बारे में सबकुछ…
3300GB डेटा और 40Mbps स्पीड
दरअसल, हम बात कर रहे हैं एयरटेल ब्लैक के 699 रुपये के प्लान के बारे में। अगर आप ऑनलाइन स्टडी या फिर वर्क फ्रॉम होम के लिए ब्रॉडबैंड लगवाना चाह रहे हैं, तो यह प्लान आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। 699 रुपये प्रति माह के इस प्लान में आपको 40 Mbps इंटरनेट स्पीड वाला ब्रॉडबैंड मिलता है और साथ में आपको अनलिमिटेड डेटा (3300 GB) भी मिलता है। यानी आप डेटा खत्म होने की टेंशन लिए बगैर अनलिमिटेड इंटरनेट का मजा ले सकते हैं।
अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए, ग्राहकों को एक फ्री लैंडलाइन कनेक्शन भी मिलता है, बस लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट ग्राहक को खुद खरीदना होगा। देखा जाए तो इस प्लान में रोज का खर्च 23 रुपये के लगभग आएगा। (नोट- ध्यान रहें कि फिलहाल प्लान की कीमत में टैक्स शामिल नहीं किया है।)
37 करोड़ ग्राहकों की मौज, ₹399 में ब्रॉडबैंड, DTH और कॉलिंग सबकुछ, 3300GB डेटा भी
DTH के साथ डिज्नी+ हॉटस्टार भी फ्री
इस प्लान में आपको DTH कनेक्शन भी मिलता है। इसमें आपको कंपनी की तरफ से फ्री सेट-टॉप-बॉक्स (STB) मिलेगा और 260 रुपये तक की टीवी चैनल्स भी मुफ्त मिलेंगे। प्लान में Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। साथ में Airtel XStream App का फ्री एक्सेस भी मिलता है, जिसमें SonyLiv, Lions Gate और Eros Now समेत 12+ OTT शामिल है।
फ्री इंस्टॉलेशन और 30 दिन फ्री ट्रायल
कंपनी अपने ग्राहकों को FREE इंस्टॉलेशन की सुविधा भी दे रही है, बस इसके लिए आपको 3300 रुपये का एडवांस पेमेंट करना होगा। यह राशि आपके आने वाले बिलों में एडजस्ट की जाएगी। नए कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को कंपनी 30 दिन का फ्री ट्रायल भी देती है।
(नोट- ऊपर बताई प्लानी की कीमत में फिलहाल टैक्स शामिल नहीं है। लेकिन ध्यान रहें कि फाइनल बिल में 18% GST जुड़ के आएगा, जिससे प्लान की कीमत 824 रुपये हो जाएगी)